नोएडा (उप्र), 13 दिसंबर नोएडा में सेक्टर-104 स्थित एटीएस हेलमेट सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से अज्ञात बदमाशों ने 99,999 रुपये ऑनलाइन निकाल लिए हैं।
सेक्टर-49 के थानाध्यक्ष राजीव वालिया ने बताया कि सेक्टर-104 स्थित एटीएस हेलमेट सोसायटी में रहने वाले मधूप मजमूदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से ऑनलाइन 99,999 रुपये निकाल लिए।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस बीच, सेक्टर-43 में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सेक्टर-39 के थानाध्यक्ष राजीव बालियान ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे मुरारीलाल, अजय, सूरज, सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।