साइबर ठगो ने महिला के खाते से 13 लाख रुपये उड़ाए

By भाषा | Updated: December 20, 2021 17:07 IST2021-12-20T17:07:31+5:302021-12-20T17:07:31+5:30

Cyber thugs stole Rs 13 lakh from woman's account | साइबर ठगो ने महिला के खाते से 13 लाख रुपये उड़ाए

साइबर ठगो ने महिला के खाते से 13 लाख रुपये उड़ाए

नोएडा (उप्र), 20 दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर- 37 में रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से अज्ञात साइबर ठगों द्वारा 13 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है।पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नोएडा सेक्टर-39 थाना के थानाध्यक्ष राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर-37 में रहने वाली दीपा नंद्राजोग नामक महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उनके फोन पर मैसेज आया कि नेट बैंकिंग के लिए पैन कार्ड नंबर अपडेट करना है।

शिकायत के मुताबिक दीपा ने पैन कार्ड अपडेट करने के लिए संपर्क किया तो उनसे एक ऐप डाउनलोड करने को कहा गया। इस दौरान उनके बैंक खाते की कुछ जानकारी मांगी गई जिसे देने पर उनके बैंक खाते से 13 लाख रुपये निकाल लिए गए।

बालियान ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण की जांच जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyber thugs stole Rs 13 lakh from woman's account

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे