सीमा शुल्क विभाग ने दिल्ली हवाई अड्डे से 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेरोइन जब्त की

By भाषा | Updated: July 5, 2021 22:36 IST2021-07-05T22:36:09+5:302021-07-05T22:36:09+5:30

Customs seizes heroin worth over Rs 600 crore from Delhi airport | सीमा शुल्क विभाग ने दिल्ली हवाई अड्डे से 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेरोइन जब्त की

सीमा शुल्क विभाग ने दिल्ली हवाई अड्डे से 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेरोइन जब्त की

नयी दिल्ली, पांच जुलाई सीमा शुल्क विभाग ने पिछले छह महीनों में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 600 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की हेरोइन बरामद की है जिसे तस्करी कर देश में लाया जा रहा था।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि दिसंबर 2020 से जून 2021 के बीच 14 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 20 आरोपी हैं। आरोपियों में 18 विदेशी और दो भारतीय हैं।

उन्होंने बताया कि इन मामलों में करीब 86किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गयी है।

उन्होंने बताया कि आरोपी 18 विदेशियों में से छह अफगान जबकि 12 अफ्रीकी देशों... उगांडा, जाम्बिया, केन्या, तंजानिया, मलावी और दक्षिण अफ्रीका से हैं।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा निगरानी बढ़ाए जाने के कारण हालिया बरामदगी संभव हो सकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Customs seizes heroin worth over Rs 600 crore from Delhi airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे