कोविड-19 की वर्तमान स्थिति, टीकाकरण अभियान की आज रात समीक्षा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

By भाषा | Updated: April 17, 2021 18:10 IST2021-04-17T18:10:06+5:302021-04-17T18:10:06+5:30

Current status of Kovid-19, PM Modi to review vaccination campaign tonight | कोविड-19 की वर्तमान स्थिति, टीकाकरण अभियान की आज रात समीक्षा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

कोविड-19 की वर्तमान स्थिति, टीकाकरण अभियान की आज रात समीक्षा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और जारी टीकाकरण अभियान की समीक्षा करेंगे।

यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने दी है। यह बैठक आज रात आठ बजे होगी।

प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के साथ राज्यपालों और उपराज्यपालों के साथ बैठक कर कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की थी। इससे पहले वह मुख्यमंत्रियों के साथ दो बैठकें कर चुके हैं।

देश में शनिवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,26,609 हो गई है, वहीं एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16 लाख से अधिक हो गई है।

संक्रमण के मामलों में लगातार 38वें दिन वृद्धि हुई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,79,740 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.56 प्रतिशत है जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 87.23 प्रतिशत रह गई है।

इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,71,220 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.21 प्रतिशत हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Current status of Kovid-19, PM Modi to review vaccination campaign tonight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे