CUET UG 2024 Admit Card Release: एडमिट कार्ड रिलीज, यहां पूरी प्रक्रिया जानें, कैसे करना होगा आपको इसे डाउनलोड

By आकाश चौरसिया | Updated: May 13, 2024 18:01 IST2024-05-13T17:54:13+5:302024-05-13T18:01:05+5:30

CUET UG 2024 Admit Card Release: एजेंसी ने बताया कि ऑफलाइ पैटर्न में परीक्षा 15, 16, 17 और 18 मई को कई सेंटर पर परीक्षा होंगी। इसके अलावा एनटीए ने पहली बार हाईब्रिड मोड पर एग्जाम देने की च्वाइस दी हुई है। 

CUET UG 2024 Admit Card Release on today | CUET UG 2024 Admit Card Release: एडमिट कार्ड रिलीज, यहां पूरी प्रक्रिया जानें, कैसे करना होगा आपको इसे डाउनलोड

फाइल फोटो

Highlightsकॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट के लिए एडमिट कार्ड किए रिलीज कोई दिक्कत हो तो ऐसे कर सकते है शिकायत यहां देखें क्या है पूरी प्रक्रिया

CUET UG 2024 Admit Card Release: नेशनल टेस्ट एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट या सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा को देने वाले कैंडिडेट्स अपना कार्ड exams.nta.ac.in पर देख सकते हैं। गौरतलब है कि सामने आए एडमिट कार्ड को आप लिंक ओपन कर लॉगइन डिटेल्स और जन्मतिथि पर भी जारी करना होगा। 

इसके अलावा आप exams.nta.ac.in पर जाकर कर देख सकते हैं। ओपन हुए पेज से आप कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट या सीयूईटी पर जाकर देख सकते हैं। इसके बाद आपको CUET UG एडमिट कार्ड के पेज पर जाना होगा। इसके साथ आपको एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि भी फिल करनी होगी। बस फिर क्या आप अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। 

एजेंसी ने बताया कि ऑफलाइ पैटर्न में परीक्षा 15, 16, 17 और 18 मई को कई सेंटर पर परीक्षा होंगी। इसके अलावा एनटीए ने पहली बार हाईब्रिड मोड पर एग्जाम देने की च्वाइस दी हुई है। 

एजेंसी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि कैंडिडेट्स कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आप 21, 22 और 24 मई को दे पाएंगे और अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो एनटीए द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर 011-40759000 या फिर ईमेल - cuet-ug@nta.ac.in पर इस शिकायत को दर्ज करा सकते हैं। 

Web Title: CUET UG 2024 Admit Card Release on today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे