सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल ने सब इंस्पेक्टर की जान ली, खुद को भी मारी गोली

By भाषा | Updated: December 26, 2021 11:06 IST2021-12-26T11:06:04+5:302021-12-26T11:06:04+5:30

CRPF head constable kills sub inspector, shoots himself | सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल ने सब इंस्पेक्टर की जान ली, खुद को भी मारी गोली

सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल ने सब इंस्पेक्टर की जान ली, खुद को भी मारी गोली

हैदराबाद, 26 दिसंबर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में बतौर उपनिरीक्षक (एसआई) काम कर रहे एक व्यक्ति की बल में उसके सहयोगी हेड कॉन्स्टेबल ने गोली मारकर जान ले ली। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना यहां से करीब 285 किलोमीटर दूर मुलुगु जिले के वेंकटपुरम गांव में हुई।

मुलुगु के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संग्राम सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “घटना सीआरपीएफ के शिविर में हुई जहां हेड कॉन्स्टेबल ने सीआरपीएफ के एसआई पर गोली चला दी। एसआई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खुद को गोली मारने की वजह से हेड कॉन्स्टेबल की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान उमेश चंद्रा और घायल की पहचान स्टीफन के तौर पर हुई है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CRPF head constable kills sub inspector, shoots himself

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे