रिश्वत लेकर अपराधी छोड़ने के मामले में अपराध शाखा का हेडकांस्टबल बर्खास्त

By भाषा | Updated: December 5, 2021 23:13 IST2021-12-05T23:13:51+5:302021-12-05T23:13:51+5:30

Crime Branch head constable sacked for leaving criminal by taking bribe | रिश्वत लेकर अपराधी छोड़ने के मामले में अपराध शाखा का हेडकांस्टबल बर्खास्त

रिश्वत लेकर अपराधी छोड़ने के मामले में अपराध शाखा का हेडकांस्टबल बर्खास्त

नोएड (उप्र), पांच दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिला (नोएडा) पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत कार्य कर रही अपराध शाखा टीम द्वारा रिश्वत लेकर एटीएम हैकरों को छोड़ने के मामले में रविवार को एक हेडकांस्टेबल को बर्खास्त किया गया। इस मामले में पहले ही एक निरीक्षक सहित दो पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया गया था।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने रविवार को बताया कि सोशल मीडिया पर जारी वीडियो तथा गाजियाबाद पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर यह बात संज्ञान में आई कि गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस की अपराध शाखा में कार्यरत लोगों ने एटीएम हैकरों को रिश्वत लेकर छोड़ा। पुलिस उपायुक्त (अपराध) की जांच में आरोप सही साबित हुए।

उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आज हेड कांस्टेबल नितिन तोमर को बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस मामले में 30 नवंबर को अपराध शाखा के प्रभारी निरीक्षक शावेज खान तथा हेड कांस्टेबल अमरीश कांत यादव को बर्खास्त किया गया था।

गौरतलब है कि तोमर पर पहले भी पहले भी आरोप लगे थे। नोएडा सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में एक सट्टा कारोबारी से हुई लूटपाट के मामले में भी वह नामित था। इसके अलावा कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी के साथ उसके कथित नजदीकी संबंध होने की बात सामने आई थी।

पुलिस आयुक्त ने अपराध शाखा के सभी कर्मचारियों की संपत्ति की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इंदिरापुरम थाना (गाजियाबाद) पुलिस ने एटीएम हैकर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ में खुलासा हुआ था कि नोएडा पुलिस की अपराधा शाखा की टीम ने पहले भी उन्हें पकड़ा था लेकिन 25 लाख रुपये रिश्वत और एक क्रेटा कार लेकर छोड़ दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crime Branch head constable sacked for leaving criminal by taking bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे