सरकारी विभागों पर शिकंजा, सीबीआई ने 100 स्थानों पर छापे मारे
By भाषा | Updated: March 19, 2021 16:05 IST2021-03-19T16:05:10+5:302021-03-19T16:05:10+5:30

सरकारी विभागों पर शिकंजा, सीबीआई ने 100 स्थानों पर छापे मारे
नयी दिल्ली,19मार्च सीबीआई ने शुक्रवार को 15 राज्यों में कम से कम 100 स्थानों पर छापे मार कर ऐसे सरकारी कार्यालयों का पता लगाने की कोशिश की जहां भ्रष्टाचार होने की आशंका है।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली तथा अन्य राज्यों में रेलवे और आयकर विभाग के तथा अन्य कार्यालयों पर छापे की कार्रवाई अभी चल रही है।
अधिकारियों के अनुसार एजेंसी ने छापे के लिए विभिन्न विभागों के सतर्कता दलों के साथ समन्वय किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।