तेलंगाना बंद के समर्थन में CPM के नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन, TRS सरकार के खिलाफ लगाए नारे

By शिरीष कुलकर्णी | Published: October 19, 2019 12:13 PM2019-10-19T12:13:30+5:302019-10-19T15:02:20+5:30

पूरे तेलंगाना में करीब 50,000 कर्मचारी काम का और बसों का बहिष्कार कर रहे हैं। शनिवार सुबह शहर के महात्मा गांधी बस स्टेशन के सामने सीपीएम के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। 

CPM leaders protest, protest against Telangana bandh, slogans against TRS government | तेलंगाना बंद के समर्थन में CPM के नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन, TRS सरकार के खिलाफ लगाए नारे

प्रदर्शनकारियों ने टीआरएस सरकार द्वारा अपनाई जा रही नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Highlightsतेलंगाना में करीब 50,000 कर्मचारी काम का और बसों का बहिष्कार कर रहे हैं। कर्मचारी यूनियन की मांग है कि टीएसआरटीसी का सरकार में पूर्ण विलय कर दिया जाए।

तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा आहूत तेलंगाना बंद के समर्थन के शनिवार सुबह शहर के महात्मा गांधी बस स्टेशन के सामने सीपीएम के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। 

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने टीआरएस सरकार द्वारा अपनाई जा रही नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस आंदोलन के शामिल सीपीएम के प्रदेश कार्यकारी समिति के सदस्य एवं पूर्व विधायक नंद्याला नरसिम्हा रेड्डी के साथ ही अन्य नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। 

इसी तरह शहर के जिडिमेटला बस डिपो के सामने प्रदर्शन कर रहे बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मल्ला रेड्डी के साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

बता दें कि पूरे तेलंगाना में करीब 50,000 कर्मचारी काम का और बसों का बहिष्कार कर रहे हैं। सरकार ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की है और अस्थायी तौर पर कई चालकों और सहचालकों को काम पर रखा है।

कर्मचारी यूनियन की मांग है कि टीएसआरटीसी का सरकार में पूर्ण विलय कर दिया जाए। उनकी अन्य मांगों में निगम के खाली पदों को भरना, चालक और सह चालकों को रोजगार की सुरक्षा देना, वेतनमान की 2017 की सिफारिशों को लागू करना और डीजल पर लगने वाले कर को समाप्त करना शामिल है। 

Web Title: CPM leaders protest, protest against Telangana bandh, slogans against TRS government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे