विजयन के खिलाफ कांग्रेस नेता की टिप्पणी की माकपा ने निंदा की

By भाषा | Updated: August 29, 2021 20:32 IST2021-08-29T20:32:22+5:302021-08-29T20:32:22+5:30

CPI(M) condemns Congress leader's remarks against Vijayan | विजयन के खिलाफ कांग्रेस नेता की टिप्पणी की माकपा ने निंदा की

विजयन के खिलाफ कांग्रेस नेता की टिप्पणी की माकपा ने निंदा की

माकपा ने केरल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के. सुरेश द्वारा मुख्यमंत्री पिनराई विजयन तथा उनके परिवार के बारे में की गई कथित विवादित टिप्पणी पर रविवार को कड़ा विरोध जताया और पूछा कि क्या पार्टी नेतृत्व उनके बयान का समर्थन करता है। सुरेश ने शनिवार को कहा था कि यदि विजयन पुनर्जागरण करने वाले नेता हैं तो उन्हें अपनी बेटी का विवाह किसी दलित व्यक्ति के साथ करना चाहिए था। माकपा की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि कांग्रेस के नेता वाम नेताओं के खिलाफ ‘‘व्यक्तिगत हमले नहीं करें’’ और कहा कि ऐसे बयान पार्टी के भीतर मसलों को छिपाने के लिए दिए जाते हैं। इसमें कहा गया, ‘‘कांग्रेस के नेता निराधार बयान दे रहे हैं और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन समेत माकपा नेताओं का लगातार अपमान कर रहे हैं। बयान में शालीनता की सभी सीमाओं को पार कर दिया गया और यह दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी कितना गिर गई है। सोनिया गांधी और राज्य के नेतृत्व को यह स्पष्ट करना चाहिए कि मुख्यमंत्री और उनके परिवार के खिलाफ की गई टिप्पणियों का क्या वे समर्थन करते हैं।’’ कांग्रेस ने अपने लोकसभा सदस्य सुरेश की टिप्पणियों से दूरी बना ली है। विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि ये हमारी पार्टी का रूख नहीं है। कथित अनुसूचित जाति/जनजाति कोष घोटाले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे सुरेश ने कहा था कि विजयन जिस पुनर्जागरण का दावा करते हैं वह ‘स्वांग’ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI(M) condemns Congress leader's remarks against Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे