कोलकाता नगर निगम चुनाव रद्द करने के लिए माकपा उम्मीदवार की अदालत में याचिका

By भाषा | Published: December 20, 2021 07:14 PM2021-12-20T19:14:50+5:302021-12-20T19:14:50+5:30

CPI(M) candidate's petition in court to cancel Kolkata Municipal Corporation elections | कोलकाता नगर निगम चुनाव रद्द करने के लिए माकपा उम्मीदवार की अदालत में याचिका

कोलकाता नगर निगम चुनाव रद्द करने के लिए माकपा उम्मीदवार की अदालत में याचिका

कोलकाता, 20 दिसंबर माकपा के एक उम्मीदवार ने सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर रविवार को हुए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के चुनाव रद्द करने का अनुरोध किया है। उम्मीदवार ने कल हुए चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों द्वारा हिंसा करने का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा ने एक अन्य याचिका दायर कर चुनाव के दौरान हुई हिंसा का सबूत पीठ को देने की अनुमति मांगी है।

भाजपा की याचिका की सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति आर. भारद्वाज की खंडपीठ ने शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य के पुलिस महानिदेशक और कोलकाता के पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया था कि वे 23 दिसंबर तक कोलकाता नगर निगम का चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से कराने पर रिपोर्ट सौंपें।

खंडपीठ ने माकपा उम्मीदवार देबलीना सरकार की याचिका दाखिल करने का उनके वकील का अनुरोध अनुरोध स्वीकार कर लिया और कहा कि 23 दिसंबर को भाजपा की याचिका के साथ इसपर सुनवाई होगी।

तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा हिंसा का आरोप लगाते हुए देबलीना सरकार के वकील सब्यसाची चटर्जी ने कहा कि याचिका में रविवार को हुए केएमसी के चुनावों को रद्द करने का अनुरोध किया गया है।

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने रविवार को मतदान के दौरान हुई हिंसा का साक्ष्य पेश करने के लिए पीठ से अनुमति मांगी है। अदालत ने कहा कि इसपर 23 दिसंबर की सुनवाई के दौरान विचार किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI(M) candidate's petition in court to cancel Kolkata Municipal Corporation elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे