किसानों से ‘अमानवीय व्यवहार’ पर माकपा ने दिल्ली पुलिस और केंद्र पर निशाना साधा
By भाषा | Updated: February 3, 2021 21:04 IST2021-02-03T21:04:15+5:302021-02-03T21:04:15+5:30

किसानों से ‘अमानवीय व्यवहार’ पर माकपा ने दिल्ली पुलिस और केंद्र पर निशाना साधा
नयी दिल्ली, तीन फरवरी माकपा ने प्रदर्शनकारी किसानों के साथ ‘अमानवीय’ व्यवहार को लेकर बुधवार को दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार को उसका कर्तव्य निभाने से रोकना ‘गैरकानूनी’ है।
पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘माकपा का पोलितब्यूरो किसानों के लिए भेजे गए भोजन और जरूरी वस्तुओं और पानी की आपूर्ति दिल्ली पुलिस द्वारा रोके जाने की निंदा करता है।’’
उसने कहा, ‘‘सबसे ज्यादा खराब यह बात है कि किसानों के लिए पानी की आपूर्ति कर रही दिल्ली सरकार को पानी के टैंकर भेजने से रोका गया।’’
माकपा ने कहा कि दिल्ली सरकार को उसका कर्तव्य निभाने से रोकना ‘गैरकानूनी’ है।
पार्टी ने कहा, ‘‘किसान आंदोलन ने यह घोषणा की है कि ऐसे अमानवीय व्यवहार से प्रदर्शनकारी रुकने वाले नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।