माकपा और भाकपा ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: April 29, 2021 17:06 IST2021-04-29T17:06:15+5:302021-04-29T17:06:15+5:30

CPI and CPI target center on corona infection situation | माकपा और भाकपा ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

माकपा और भाकपा ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीर स्थिति को लेकर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोगों को ऑक्सीजन और अस्पतालों में बिस्तर मुहैया कराने में नाकाम रही है।

पार्टी के मुखपत्र ‘पीपुल्स डेली’ के संपादकीय में यह दावा भी किया गया कि कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान का क्रियान्वयन असंवेदनशील तरीके से किया गया है तथा दो कंपनियों को, टीकों को लेकर मुनाफा कमाने की छूट दी गई।

संपादकीय में कहा गया है, ‘‘कोरोना महामारी 1943 के बंगाल अकाल के बाद सबसे बड़ी त्रासदी है।’’

वामपंथी दल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोगो को ऑक्सीजन और अस्पतालों में बिस्तर मुहैया कराने में विफल रही है।

उधर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के विफल रहने के कारण ही कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर उपलब्ध नहीं हैं, ऑक्सीजन नहीं है, दवा नहीं है और टीके का अभाव भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI and CPI target center on corona infection situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे