दिल्ली बन रहा कोविड का हॉटस्पॉट! कोरोना से एक हफ्ते में राजधानी में 24 लोगों की मौत, हरियाणा-यूपी में भी तेजी से बढ़ रहे मामले; 10 प्वाइंट में जानिए

By विनीत कुमार | Published: April 17, 2023 09:05 AM2023-04-17T09:05:53+5:302023-04-17T09:11:27+5:30

Corona Update: भारत के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में जिस तरह कोविड केस बढ़े हैं, वे चिंता पैदा करने वाले हैं। यूपी-हरियाणा जैसे राज्यों में भी केस तेजी से बढ़े हैं। दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में कोरोना से 24 लोगों की मौत हुई है।

Covid Update Delhi logs 24 death in one week, sharp rises of corona cases in Uttar Pradesh, Haryana, kerala and Rajasthan | दिल्ली बन रहा कोविड का हॉटस्पॉट! कोरोना से एक हफ्ते में राजधानी में 24 लोगों की मौत, हरियाणा-यूपी में भी तेजी से बढ़ रहे मामले; 10 प्वाइंट में जानिए

कोरोना के तेजी से बढ़ रहे भारत में मामले (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे, पिछले एक हफ्ते में सामने आए आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता।पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में कोरोना से 24 मौतें दर्ज की गई हैं, रविवार को 1634 केस मिले, संक्रमण दर बढ़कर 29.68 प्रतिशत हुआ।हरियाणा में पिछले एक हफ्ते (9-15 अप्रैल) में 4554 कोरोना केस सामने आ चुके हैं, यूपी में मिले 3332 केस।

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाके कोरोना हॉटस्पॉट की तरह उभरते नजर आ रहे हैं। 

पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में कोरोना से 24 मौतें दर्ज की गई हैं। दिल्ली में रविवार को 1634 नए  कोरोना केस मिले। इसी के साथ यहां संक्रमण दर बढ़कर 29.68 प्रतिशत हो चुका है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह आंकड़े कल शाम जारी किए गए।

दूसरी ओर महाराष्ट्र में रविवार को 650 नए कोरोना केस मिले। साथ ही दो और लोगों की मौत भी कोविड से दर्ज की गई। कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से महाराष्ट्र में अब तक इस बीमारी से 1,48,479 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां जानिए, कोरोना से जुड़े बड़े अपडेट 

1. दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,634 नये मामले सामने आए। दिल्ली में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,23,227 हो गई और तीन मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 26,563 हो गई है। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,396 मामले सामने आये थे और संक्रमण की दर 31.9 प्रतिशत रही थी। पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में 8599 केस सामने आए हैं।

2. महाराष्ट्र में मिले 650 नए कोविड मामलों में से 28% अकेले मुंबई से हैं। शहर में 24 घंटे में 182 मामले दर्ज किए गए है। एक दिन पहले, राज्य में संक्रमण के 660 मामले और दो मौतें दर्ज की गई थीं।

3. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में दो ताजा मौतें मुंबई शहर और ठाणे में हुई हैं। राज्य में मृत्यु दर अब 1.82 प्रतिशत है। 779 मरीजों के ठीक होने के साथ, महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 80,01,444 हो गई है।

4. चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट XBB.1.16 दिल्ली में मामलों में उछाल की अहम वजह हो सकता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और लोगों को कोविड गाइडलान का पालन करने की सलाह दी। साथ ही वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने की भी बात कही गई है।

5. एक जनवरी से अब तक महाराष्ट्र में कोविड-19 से 62 मौतें हुई हैं और 70.97 फीसदी मृतक 60 साल से ऊपर के थे।

6. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में सक्रिय मामले बढ़कर 60,313 हो गए हैं।

7. सोमवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है दिल्ली से तीन, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल और तमिलनाडु में एक-एक मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में चार, राजस्थान में तीन, महाराष्ट्र में दो मौत हुई है। गुजरात में छह लोगों की मौत दर्ज की गई है। कुल 24 मौतें देश में रविवार को कोरोना से हुईं।

8. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

9. हरियाणा में भी पिछले एक हफ्ते (9-15 अप्रैल) में 4554 कोरोना केस सामने आ चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में 3332 केस आए हैं। राजस्थान में पिछले एक हफ्ते में 14 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद यहां सबसे अधिक मौते कोरोना से पिछले हफ्ते हुई हैं।

10. कुल मिलाकर भारत ने 9-15 अप्रैल में 61,500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। यह पिछले सात दिनों (34,011 मामलों) से 81% अधिक है। इन सात दिनों में देश में कोरोना से मौतों की कुल संख्या 113 है।

Web Title: Covid Update Delhi logs 24 death in one week, sharp rises of corona cases in Uttar Pradesh, Haryana, kerala and Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे