कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन : केरल में सीएसआई के 480 पादरियों पर मामला दर्ज

By भाषा | Published: May 6, 2021 06:37 PM2021-05-06T18:37:07+5:302021-05-06T18:37:07+5:30

Covid Protocol Violation: Case filed for 480 CSI clergy in Kerala | कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन : केरल में सीएसआई के 480 पादरियों पर मामला दर्ज

कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन : केरल में सीएसआई के 480 पादरियों पर मामला दर्ज

इडुक्की (केरल), छह मई केरल में इडुक्की जिले के मन्नार में पिछले महीने एक कार्यक्रम का आयोजन करने और उसमें बड़ी संख्या में भाग लेने को लेकर चर्च ऑफ साउथ इंडिया (सीएसआई) के 480 पादरियों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने तहसीलदार के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया। उससे पहले मीडिया में यह खबर आयी थी कि यह कार्यक्रम संक्रमण फैलाने वाला कार्यक्रम साबित हुआ क्योंकि 100 पादरी बीमारी पड़ गये और दो अन्य की मौत हो गयी।

पादरियों के एक वर्ग और आम लोगों ने हाल में सरकार के पास इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में महामारी प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी। यह कार्यक्रम 13 अप्रैल को शुरू हुआ था।

उनमें से कुछ ने इस कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर चर्च की आलोचना भी की जिसके बाद यह विवादास्पद कार्यक्रम मीडिया में सामने आया।

इस मामले की जांच कर रहे मन्नार के निरीक्षक के आर मनोज ने बताया कि पुलिस कार्यक्रम का ब्योरा जुटा रही है और उसके बाद ही पुलिस कुछ कहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने तहसीलदार के बयान के आधार पर 480 पादरियों एवं चर्च प्रबंधन के विरूद्ध मामला दर्ज किया है । जांच चल रही है और हम इस घटना के बारे में तस्वीरें एवं वीडियो जुटाकर ब्योरा इकट्ठा करने का प्रयास कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Covid Protocol Violation: Case filed for 480 CSI clergy in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे