Coronavirus Updates: महाराष्ट्र असेंबली में कोरोना का कहर, दो मंत्रियों समेत दर्जनों हुए पॉजिटिव

By रुस्तम राणा | Published: December 28, 2021 03:48 PM2021-12-28T15:48:15+5:302021-12-28T15:48:15+5:30

महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दो मंत्रियों, हाउस स्टाफ, पुलिस कर्मियों और विधानसभा की कार्यवाही को कवर करने वाले पत्रकारों सहित कम से कम 55 लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Covid hits Maharashtra assembly dozens test positive, including two ministers | Coronavirus Updates: महाराष्ट्र असेंबली में कोरोना का कहर, दो मंत्रियों समेत दर्जनों हुए पॉजिटिव

महाराष्ट्र विधानसभा (फोटो ANI)

Highlightsशीत सत्र में शामिल दो मंत्रियों समेत 55 लोग हुए कोरोना पॉजिटिवबीते 24 घंटों में राज्य में आए कोरोना के 1,426 नए मामले

कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के तेजी से हो रहे प्रसार के बीच देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दो मंत्रियों, हाउस स्टाफ, पुलिस कर्मियों और विधानसभा की कार्यवाही को कवर करने वाले पत्रकारों सहित कम से कम 55 लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य सरकार में मंत्री वर्षा गायकवाड़, के सी पड़वी और भारतीय जनता पार्टी के विधायक समीर मेघे उन लोगों में शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 

वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट करते हुए बताया, “आज (मंगलवार) मुझे पता चला है कि कल (सोमवार) शाम लक्षण दिखाई देने के बाद मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है। मेरे लक्षण अपेक्षाकृत थोड़े हल्के हैं। मैं ठीक हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मेरा आग्रह है कि जो लोग मुझसे पिछले कुछ दिनों में मिले हैं, एहतियातन अपना टेस्ट करा लें।'

दरअसल, सप्ताहांत में सत्र में भाग लेने या कवर करने वालों के लिए एक कोविड टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 2,300 से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया। कोविड -19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए विधानसभा के शीत सत्र को घटाकर पांच दिनों का कर दिया गया, जिसे मंगलवार को समाप्त कर दिया गया। 

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या सोमवार को 10,000 का आंकड़ा पार कर गई। सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण की वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए पूरे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है।

राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के कुल 1,426 नए मामले आए और 21 मरीजों की मौत हो गई। 24 घंटे में 21 मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,41,454 हो गई और 1426 नये मामले सामने आने से अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,59,314 हो चुकी है। वहीं अब तक ओमिक्रोन के महाराष्ट्र में सर्वाधिक 167 मामले पाए गए हैं।

Web Title: Covid hits Maharashtra assembly dozens test positive, including two ministers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे