Covid cases in India: केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और अनुप्रिया पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। अपना दल प्रमुख ने ट्वीट कर कहा कि जो मेरे संपर्क में आए हैं वह टेस्ट करा लें।
नित्यानंद राय (56) ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को पूरी तरह आइसोलेट(अलग) कर लिया है। मेरे संपर्क में आये लोगों से निवेदन है कि सतर्कता बरतते हुए जरूरी कदम उठाएं।’’ राय बिहार से लोकसभा सांसद हैं ।
राय ने बुधवार को केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए थे। उस कार्यक्रम में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल के प्रमुखों ने भी हिस्सा लिया था।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती पवार ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने हाल में अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की। पवार ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज मेरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हो गई और मैं घर पर पृथक-वास में हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वे कोविड-19 जांच करा लें और कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमों का पालन करें।’’