Covid cases in Delhi: दिल्ली में कोविड बेकाबू, 22751 नए मामले और 17 की मौत

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 9, 2022 07:49 PM2022-01-09T19:49:59+5:302022-01-09T21:07:18+5:30

Covid cases in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 से 17 और लोगों की मौत हो गई, वहीं संक्रमण के 22,751 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 23.53 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों में जानकारी दी गई है।

Covid cases in Delhi logs 22751 fresh 17 deaths Active cases 60,733 positivity rate 23-53% | Covid cases in Delhi: दिल्ली में कोविड बेकाबू, 22751 नए मामले और 17 की मौत

आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 1,02,965 कोविड जांच की गई।

Highlightsसंक्रमण के 20,394 मामले सामने आए थे।शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,181 नए मामले सामने आए थे।दो मई को कोविड-19 के 407 रोगियों की मौत हुई थी।

Covid cases in Delhi: दिल्ली में कोविड ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। रोज नए मामले बढ़ रहे हैं। आज केस में जबर्दस्त उछाल देखने को मिली। दिल्ली में आज 22751 नए COVID मामले दर्ज किए गए है। 17 लोगों की मौत हो गई है। 10,179 लोग ठीक हुए। संक्रमण दर 23.53% प्रतिशत है।

रविवार को, पिछले साल एक मई के बाद से किसी एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। एक मई को संक्रमण के 25,219 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 31.61 प्रतिशत रही थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड के 1,618 रोगी अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से 44 वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 60,733 है, जिनमें से 35,714 गृह पृथकवास में हैं। पिछले दिन 79,954 आरटी-पीसीआर समेत कुल 96,678 जांच की गईं।

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,181 नए मामले सामने आए थे और सात रोगियों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 19.60 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी में दो मई को कोविड-19 के 407 रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण के 20,394 मामले सामने आए थे।

संक्रमण दर 28.33 प्रतिशत रही थी। आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 1,02,965 कोविड जांच की गई। इनमें 79,946 आरटी-पीसीआर जबकि शेष रैपिड एंटीजेन जांच शामिल हैं। लगभग 1,586 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 375 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इन 375 रोगियों में से 27 वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 48,178 है। इनमें से 25,909 गृह पृथकवास में हैं।

Web Title: Covid cases in Delhi logs 22751 fresh 17 deaths Active cases 60,733 positivity rate 23-53%

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे