कोविड-19 से जंग: महाराष्ट्र में हैं सबसे अधिक डॉक्टर, कोरोना वॉरियर्स के मामलों में यूपी अव्वल

By नितिन अग्रवाल | Published: August 20, 2020 07:42 AM2020-08-20T07:42:55+5:302020-08-20T09:10:36+5:30

महाराष्ट्र में देश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले हैं। वहीं, इसी राज्य में कोरोना से लड़ाई के लिए सबसे अधिक योग्य डॉक्टर भी हैं। वहीं, कोरोना वॉरियर्स की बात करें तो उत्तर प्रदेश में इनकी संख्या सबसे अधिक है।

Covid-19 war: Maharashtra has top numbers of doctors, UP has mos Corona Warriors | कोविड-19 से जंग: महाराष्ट्र में हैं सबसे अधिक डॉक्टर, कोरोना वॉरियर्स के मामलों में यूपी अव्वल

कोविड-19: महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा योग्य चिकित्सक (फाइल फोटो)

Highlightsदेशभर में कुल 1.58 करोड़ कोरोना वॉरियर्स, यूपी सहित महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में इनकी संख्या सबसे ज्यादा1.45 लाख डॉक्टर महाराष्ट्र में कोरोना योद्धा के रूप में दे रहे हैं अपनी सेवा, ये देश में सबसे अधिक

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में भले ही कोविड-19 वायरस से संक्रमितों की संख्या अधिक है, लेकिन यहां इससे मुकाबला करने वाले चिकित्सकों की संख्या भी सबसे अधिक है. देशभर में 1.58 करोड़ कोरोना वॉरियर्स में से सर्वाधिक उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में हैं.

सबसे अधिक कोरोना वॉरियर्स भले ही उत्तर प्रदेश में हों लेकिन योग्य चिकित्सकों की सबसे अधिक संख्या महाराष्ट्र में है. कोरोना योद्धा के रूप में देशभर में अपनी सेवाएं दे रहे कुल 9.27 लाख एमबीबीएस डॉक्टरों में से 1.45 लाख महाराष्ट्र मे हैं. राज्य के कुल 15,02,672 कोरोना योद्धाओं में से 1,45,848 एमबीबीएस डॉक्टर हैं.

इनके अलावा 31,717 डेंटिस्ट, 1,54,783 आयुष चिकित्सक और 1,69,00 एमबीबीएस छात्र हैं. राज्य में 72,895 आशा और 1,98,786 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी कोरोना से इस जंग के मैदान में कंधे से कंधा मिलाकर मुकाबला कर रहे हैं.

यूपी में कोरोना वॉरियर्स में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के संख्या अधिक

प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना से जंग के लिए बनाए गए 11 विशेषज्ञ समूहों में मानव संस्थान समूह के आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक 16.24 लाख कोरोना योद्धा भले ही उत्तरप्रदेश में हैं लेकिन इनमें सबसे अधिक संख्या आशा (1.63 लाख) और आंगनवाड़ी ( 3.22 लाख) कार्यकर्ताओं की हैं.

वहीं, एमबीबीएस चिकित्सक (65,233), एमबीबीएस छात्र (12556), डेंटिस्ट (14494), आयुष चिकित्सक (96320), फॉर्मासिस्ट (84300) और नर्स (89967) की संख्या अपेक्षाकृत रूप से काफी कम है.

महाराष्ट्र के बाद पश्चिम बंगाल में 11.19, तमिलनाडु में 10.97 लाख, कर्नाटक में 10.18, केरल में 8.63, आंध्रप्रदेश में 8.36, राजस्थान 7.93, गुजरात में 6.49 लाख, और पंजाब में 5.71 लाख और कोरोना योद्धा हैं.

तमिलनाडु में सबसे अधिक नर्स

सबसे अधिक नर्स तमिलानाडु (1.91 लाख) , केरल ( 1.84 लाख) और कर्नाटक में हैं. कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवाएं दे रहे फार्मासिस्ट की सबसे अधिक संख्या महाराष्ट्र (2.33 लाख), प.बंगाल (0.9 लाख ) और उत्तरप्रदेश (0.84 लाख) है.

इसी तरह सबसे ज्यादा डेंटिस्ट भी कर्नाटक (0.34 लाख), महाराष्ट्र (0.32 लाख) और तमिलनाडु (0.20 लाख) में कोरोना योद्धा की भूमिका में हैं.

इन कोरोना योद्धाओं में एमबीबीएस चिकित्क, एमबीबीएस छात्र, नर्स, डेंटिस्ट, फार्मासिस्ट, लैब कर्मी, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, एनसीसी, प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, डाक कर्मी, होमगार्ड, सिविल डिफेंस और फायर सर्विस से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है.

कोरोना से लड़ाई के लिए 2.24 लाख स्वयंसेवक पंजीकृत

कोरोना से जंग में जुड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए ऑनलाइन मंच पर अभी तक 2.24 लाख व्यक्तियों ने स्वयंसेवक के रूप में पंजीकरण कराया है. इनमें 18,247 कारोबारी, 6,069 चिकित्सक, 38,084 इंजीनियर, 1,752 नर्स, 5,857 पैरामेडिक, 2,053 वैज्ञानिक, 3,629 ड्राइवर तथा 1,48,507 अन्य लोगों शामिल हैं.

सबसे अधिक कोरोना योद्धाओं वाले राज्य राज्य (आंकड़े लाख में)

राज्यकोरोना वॉरियर्सMBBSMBBS छात्रनर्सडेंटिस्टफार्मासिस्टआयुषआशा वर्करआंगनवाड़ी वर्कर
यूपी16.240.650.130.900.140.840.961.643.23
महाराष्ट्र15.021.460.171.240.322.331.550.731.99
पश्चिम बंगाल11.190.610.070.640.040.900.410.572.11
तमिलनाडु10.971.130.141.910.200.720.230.030.95
कर्नाटक10.181.010.081.680.340.580.630.431.27
अखिल भारतीय158.969.271.5417.482.1711.258.3210.0725.43

English summary :
Coronavirus Maharashtra Updates: Maharashtra has more number of infected with Kovid-19 virus, but it also has the highest number of doctors to combat it. Uttar Pradesh, Maharashtra, Tamil Nadu, Andhra Pradesh and Karnataka account for the maximum of 1.58 crore corona warriors across the country.


Web Title: Covid-19 war: Maharashtra has top numbers of doctors, UP has mos Corona Warriors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे