Covid 19 Vaccine Update: कोरोना की वैक्सीन 'कोविशील्ड' अगले साल जनवरी तक आ सकती है, सीरम इंस्टीट्यूट के CEO ने दी बड़ी जानकारी
By विनीत कुमार | Updated: November 5, 2020 09:33 IST2020-11-05T09:28:14+5:302020-11-05T09:33:57+5:30
Covid 19 Vaccine Update: सीरम इंस्टीट्यू ऑफ इंडिया (SII) के (CEO ने उम्मीद जताई है कि अगले साल जनवरी तक कोरोना वायरस की वैक्सीन आ जाएगी। उन्होंने साथ ही कहा कि इसके दाम भी कम रहेंगे।

'अगले साल जनवरी तक आ सकती है कोरोना की वैक्सीन' (फाइल फोटो)
पुणे स्थित देश की दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यू ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदर पूनावाला ने कहा है कि अगर नियंत्रक बॉडीज की ओर से समय पर सभी मंजूरी मिल जाती हो देश में जनवरी 2021 तक कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।
'द मिंट' को दिए एक इंटरव्यू में पूनावाला ने कहा, 'भारत और यूनाइटेड किंगडम में परीक्षणों की सफलता और रेगुलेटरी बॉडीज की भी मंजूरी समय पर मिल जाती है, साथ ही यह अगर प्रतिरोधक और प्रभावी साबित होता है तो उम्मीद करनी चाहिए कि भारत में अगले साल जनवरी तक वैक्सीन उपलब्ध होगा।'
सीरम इंस्टीट्यूट दरअसल ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनिका के साथ मिलकर कोविड-19 के लिए वैक्सीन कोविशील्ड बनाने पर काम कर रहा है।
कोविशील्ड को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार किया गया है। कोविशील्ड का इस समय देश में दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से कोविशील्ड को कम और मध्य आय वाले देशों के लिए तैयार किया जाएगा।
कोरोना वैक्सीन: प्रभाव जानने में लगेगा दो से तीन साल का समय
पूनावाला ने कहा कि भारत समेत पूरी दुनिया में बिना किसी बड़ी सुरक्षा चिंता के हजारों लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। साथ ही उन्होंने ये ही कहा कि इस वैक्सीन के लंबे समय के प्रभाव के बारे में जानने के लिए दो से तीन साल तक का समय लग जाएगा।
बता दें कि ब्रिटिश मेडिकल पत्रिका 'द लैंसेट' में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि संभावित कोविड-19 वैक्सीन ने 18 से 55 साल के लोगों के बीच दोहरी प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया पैदा की। एस्ट्रेजेनिका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कहा कि दो खुराक वैक्सीन ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है और एक खुराक को नतीतों को भी परीक्षणों के दौरान देखा जा रहा है।
दुनिया की सबसे बड़ी दवा निर्मात कंपनी के सीईओ पूनावाला ने साथ ही कहा कि वैक्सीन की कीमत को लेकर भी सरकार से बात चल रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इसे उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा और सभी इसका वहन कर सकेंगे।
SII करीब 6 से 7 करोड़ डोज बनाने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। इसे बाद में बढ़ाकर प्रति महीने 10 करोड़ तक करने का भी लक्ष्य है। पूनावाला ने कहा कि अगले कुछ महीनों में कंपनी उस लक्ष्य तक भी पहुंच जाएगी।

