भारत में 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 20 प्रतिशत से अधिक का उछाल, ओमीक्रोन केस 1500 के पार

By विनीत कुमार | Published: January 2, 2022 10:13 AM2022-01-02T10:13:18+5:302022-01-02T10:28:21+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना के 27 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले बढ़कर 1525 हो गए हैं।

covid 19 update India reports 27553 fresh case and 284 deaths Omicron tally rises to 1525 | भारत में 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 20 प्रतिशत से अधिक का उछाल, ओमीक्रोन केस 1500 के पार

भारत में कोरोना के 27 हजार से अधिक नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना के 27553 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं।देश में पिछले 24 घंटे में 284 लोगों की मौत भी हुई है, कुल मृतकों की संख्या 4 लाख 81 हजार 770 हो गई है।देश के 23 राज्यों में अभी तक कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के केस सामने आ चुके हैं।

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27553 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 284 लोगों की मौत भी इस दौरान महामारी से हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसासर ओमीक्रोन वेरिएंट के केस भी देश में बढ़कर 1525 हो गए हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 460 मामले अभी तक आए हैं।

कोरोना के नए मामलों में 21 प्रतिशत का उछाल

भारत में इससे पहले शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 22,775 नए मामले सामने आए थे। ऐसे में ताजा मामलों में करीब 21 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। ऐसे में देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब एक लाख 22 हजार 801 पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 81 हजार 770 हो गई है।

ओमीक्रोन के बढ़ते मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 23 राज्यों में अभी तक ओमीक्रोन वेरिएंट के केस सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में इसके सबसे अधिक 460 केस मिले हैं। वहीं, दिल्ली में 351 मामले सामने आए हैं।


गुजरात ने पिछले 24 घंटों में नए वेरिएंट के 21 मामले दर्ज किए गए और अब कुल मामलों की संख्या यहां 136 जा पहुंची है। तमिलनाडु ओमीक्रोन से सबसे अधिक प्रभावित देश का चौथा राज्य है। यहां 121 मामले सामने आ चुके हैं जबकि पड़ोसी राज्य केरल में नए वेरिएंट के 109 मामले सामने आए हैं।

इसके अलावा राजस्थान में अब तक ओमीक्रोन के 69 जबकि तेलंगाना में 67 मामले मिले हैं। वहीं कर्नाटक में 64 और हरियाणा में भी 63 मामले सामने आ चुके हैं। मध्य प्रदेश में 9 और यूपी में 8 मामले मिले हैं।

Web Title: covid 19 update India reports 27553 fresh case and 284 deaths Omicron tally rises to 1525

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे