लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस से सात की मौत, अंतरराज्यीय बसें, ट्रेन 31 मार्च तक रद्द और 75 जिलों में पूर्ण बंदी

By भाषा | Updated: March 22, 2020 19:43 IST

केंद्र और राज्य सरकारों ने उन 75 जिलों में पूर्ण बंदी का फैसला किया है जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आये थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि इन जिलों में केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कुल संक्रमितों की संख्या कम से कम 341 होने की जानकारी दिये जाने के बाद उठाए गए।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार को बिहार में पहली मौत सहित तीन लोगों की जान चली गई। इस वायरस से देश में अबतक सात लोगों की मौत हो चुकी है

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार को बिहार में पहली मौत सहित तीन लोगों की जान चली गई। इस वायरस से देश में अबतक सात लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए सभी यात्री ट्रेनों, अंतरराज्यीय बस सेवाओं और मेट्रो को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया।

पटना स्थित अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) के अधीक्षक ने बताया कि 38 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से मौत हो गई है एवं वह गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त था और कतर से आया था। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इसकी पृष्टि की जानी है। वहीं मुंबई में 63 वर्षीय एक मरीज और गुजरात के सूरत में 67 वर्षीय कोरोना वायरस से संक्रमित की रविवार को मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को ‘‘जनता कर्फ्यू’’ लगाने का आह्वान किए जाने के बाद करोड़ों लोग अपने घरों में ही रहे।

वहीं केंद्र और राज्य सरकारों ने उन 75 जिलों में पूर्ण बंदी का फैसला किया है जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आये थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि इन जिलों में केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कुल संक्रमितों की संख्या कम से कम 341 होने की जानकारी दिये जाने के बाद उठाए गए।

इनमें से सबसे अधिक 63 मामले महाराष्ट्र में हैं। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और कैबिनेट सचिव के बीच हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। रेलवे ने घोषणा की कि वह सभी यात्री ट्रेनों को 22 मार्च की मध्यरात्रि से 31 मार्च के लिए स्थगित कर रहा है और इस अवधि में केवल मालगाड़ी चलेगी। रेलवे के मुताबिक उपनगरीय रेल सेवा भी स्थगित रहेंगी हालांकि जो यात्री रेलगाड़ियां 22 मार्च को तड़के चार बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई रेलगाड़ियां अपनी यात्रा पूरी करेंगी।

रेलवे प्रवक्ता ने कहा कि यात्री इस अवधि से 21 जून तक टिकट रद्द कराने पर पूरे पैसे वापसी का दावा कर सकते हैं। रेलवे ने यह अभूतपूर्व कदम तब उठाया जब तीन घटनाओं (12 कोरोना वायरस संक्रमित)में घर में पृथक रहने का निर्देश के बावजूद लोग यात्रा करते हुए पाए गए जिससे संक्रमण पूरे देश में फैलने का खतरा पैदा हो गया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र के 75 जिलों को पूरी तरह से लॉकडाउन करने का फैसला किया है।

दिल्ली पुलिस ने पूरी दिल्ली में 31 मार्च तक निषेधाज्ञा लागू कर दी है और कहा है कि प्रदर्शन और लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध है। दिल्ली सरकार ने जनता कर्फ्यू के बाद भी लोगों को घरों में रहने की अपील की। पश्चिम बंगाल सरकार ने अधिसूचना में कहा कि कोलकाता और राज्य के कई इलाकों में सोमवार शाम पांच बजे से 27 मार्च तक बंदी रहेगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 63 कोरोना वायरस संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद केरल का स्थान है जहां 52 मामले सामने आए है। दिल्ली में 27 मामलों की पुष्टि हुई है। उत्तर प्रदेश में 25, तेलंगाना में 21, राजस्थान में 24 और हरियाणा में 17 मामले सामने आये हैं।

कर्नाटक में 20, पंजाब और लद्दाख में 13-13, गुजरात में 14 , तमिलनाडु में छह और चंडीगढ़ में पांच मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल में चार-चार मामले सामने आए हैं। अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तीन-तीन मामले सामले आए हैं जबकि ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में भी दो-दो मरीज सामने आए हैं।

पुडुचेरी और छत्तीसगढ़ में एक-एक मामला आया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के निदेशक ने कहा कि जांच को बढ़ाया जा रहा है लेकिन कोरोना वायरस की जांच अंधाधुंध नहीं की जाएगी। रणनीति के तहत केवल उन्ही लोगों का परीक्षण किया जाएगा जिनमें लक्षण होंगे। अधिकारियों ने बताया कि 10 लाख कर्मियों वाले अर्धसैनिक बलों ने भी तत्काल प्रभाव से जवानों की आवाजाही स्थगित कर दी है और कहा कि वे पांच अप्रैल तक वहीं रहें जहां पर है। 

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक