दिल्ली में कोविड-19 के नए मामलों ने फिर बढ़ाई टेंशन, एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची संक्रमण दर

By सुमित राय | Published: August 25, 2020 08:14 AM2020-08-25T08:14:54+5:302020-08-25T08:14:54+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 11 हजार 778 हो गई है।

Covid-19 positivity rate inching up again in Delhi, stands at over 7 percent | दिल्ली में कोविड-19 के नए मामलों ने फिर बढ़ाई टेंशन, एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची संक्रमण दर

दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 1061 नए मामले सामने आए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपिछले 10 दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर लगातार बढ़ती नजर आ रही है। पिछले सप्ताह में किए गए सभी परीक्षणों में से 7.4 प्रतिशत सकारात्मक मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में शनिवार को 1412 और रविवार को 1450 नए मामले सामने आए थे।

दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण कंट्रोल में आने के बाद सरकार के साथ-साथ लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन लेकिन संक्रमण का दर एक बार फिर बढ़ने लगा और इस कारण चिंता बढ़ सकती है। पिछले 10 दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर लगातार बढ़ती नजर आ रही है। बता दें कि दिल्ली में संक्रमण का दर 30 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत पर आ गई थी, लेकिन अब यह फिर बढ़ने लगी है।

पिछले सप्ताह में किए गए सभी परीक्षणों में से 7.4 प्रतिशत सकारात्मक मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 8.9 प्रतिशत नमूनों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए, जो लगभग डेढ़ महीने में उच्चतम दर है। इससे पहले सबसे ज्यादा मामले 13 जुलाई को दर्ज किए गए थे, जब 10.3 प्रतिशत नमूने पॉजिटिव पाए गए थे।

क्या होता है संक्रमण दर

संक्रमण दर का अर्थ है किए गए कुल जांच में पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों का प्रतिशत। अभी दिल्ली प्रतिदिन लगभग 20 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसमें से करीब 1400 लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।

सोमवार को दिल्ली में 1061 नए मामले

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के 1061 नए मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 62 हजार 527 हो गई और अब तक 4 हजार 313 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इससे पहले शनिवार को 1412 और रविवार को 1450 नए मामले सामने आए थे।

दिल्ली में 11778 एक्टिव केस मौजूद

दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 1 लाख 61 हजार 466 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 4300 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब तक 1 लाख 45 हजार 388 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और राष्ट्रीय राजधानी में 11 हजार 778 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Covid-19 positivity rate inching up again in Delhi, stands at over 7 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे