कोविड-19: इंदौर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, शत प्रतिशत नागरिकों को टीके की पहली खुराक, जानें सीएम चौहान ने क्या कहा...

By मुकेश मिश्रा | Updated: August 31, 2021 20:45 IST2021-08-31T20:44:13+5:302021-08-31T20:45:39+5:30

covid-19: मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे इंदौर जिले ने महामारी के खिलाफ टीकाकरण का अहम मुकाम मंगलवार को हासिल कर लिया।

covid-19 Indore 100 percent citizens got the first dose of vaccine achieved big achievement CM Chouhan said | कोविड-19: इंदौर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, शत प्रतिशत नागरिकों को टीके की पहली खुराक, जानें सीएम चौहान ने क्या कहा...

इंदौर में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी।

Highlights18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लक्षित लोगों को महामारी रोधी टीके की पहली खुराक दे दी गई है।देश भर में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले जिलों में यह मुकाम हासिल करने में इंदौर अव्वल रहा है।अब तक हम जिले के 28,08,212 नागरिकों को टीके की पहली खुराक दे चुके हैं।

covid-19: इंदौर ने कोविड टीकाकरण में एक बार फिर से इतिहास बनाया है। समूचे देश में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले जिलों में इंदौर पहला जिला बन गया है, जहाँ के शत प्रतिशत नागरिकों को प्रथम डोज की वैक्सीन लगायी जा चुकी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रम में अगस्त माह में ही शत प्रतिशत टीकाकरण पूरा करने का निर्देश दिया था। कलेक्टर मनीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप 31 अगस्त को यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि टीकाकरण की इस मुहिम में नगर निगम इन्दौर ने विशेष भूमिका निभायी है। समूचे अभियान में नगर निगम इन्दौर को नोडल एजेंसी बनाया गया था। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया है कि इन्दौर ज़िले का लक्ष्य 28,07,559 लोगों का टीकाकरण करना था। आज 31 अगस्त को सायंकाल छः बजे ही इस लक्ष्य को पार करते हुए कुल 28,08,212 व्यक्तियों का टीकाकरण कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौरवासियों का अभिनंदन करते हुये कहा कि इंदौर जिले ने देश में सबसे पहले शत-प्रतिशत टीकाकरण कर फिर एक नया इतिहास रच दिया। उन्होंने कहा कि देशभर में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले ज़िलों में इंदौर पहला जिला बन गया है, जहाँ के सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगायी जा चुकी है। इस जीवन रक्षक अभियान को सफल बनाने वाले सभी इंदौरवासियों का अभिनंदन।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इंदौर जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 1,53,055 मरीज मिले हैं। इनमें से 1,391 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। हालांकि, महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने पर इन दिनों जिले में रोजाना मिलने वाले नए संक्रमितों की तादाद इकाई अंक पर सिमट गई है। 

Web Title: covid-19 Indore 100 percent citizens got the first dose of vaccine achieved big achievement CM Chouhan said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे