कोरोनाः देश में कमी पर भारत ने सर्बिया को आयात किए 90 टन चिकित्सा उपकरण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- हमें नहीं कोई जानकारी

By रामदीप मिश्रा | Published: April 1, 2020 08:25 AM2020-04-01T08:25:36+5:302020-04-01T08:25:36+5:30

सर्बियाई विंग के यूएनडीपी ने ट्वीट करते हुए लिखा, भारत से आया दूसरा कार्गो बोइंग 747 ने आज बेलग्रेड में उतरा है, जोकि 90 टन मेडिकल उपकरण लेकर आया है। इन मेडिकल उपकरणों को सर्बिया की सरकार ने खरीदा है और यूरोपीय यूनियन द्वारा वित्त पोषण किया गया है।

COVID-19: India has exported 90 tons of medical equipment and safety gear to Serbia | कोरोनाः देश में कमी पर भारत ने सर्बिया को आयात किए 90 टन चिकित्सा उपकरण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- हमें नहीं कोई जानकारी

भारत ने सुरक्षा उपकरण सर्बिया भेजे।

Highlightsभारत ने COVID-19 पर काबू पाने के लिए सर्बिया को 90 टन चिकित्सा उपकरण और सुरक्षा कवच निर्यात किए हैं।यह जानकारी उस समय सामने आई है जब UNDP (संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम) के सर्बियाई विंग ने ट्वीट किया है।

कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच भारत ने COVID-19 पर काबू पाने के लिए सर्बिया को 90 टन चिकित्सा उपकरण और सुरक्षा कवच निर्यात किए हैं। यह जानकारी उस समय सामने आई है जब UNDP (संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम) के सर्बियाई विंग ने ट्वीट किया है। यूएनडीपी कोरोनोवायरस-प्रभावित राष्ट्रों को सहायता प्रदान कर रहा है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है उसे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

सर्बियाई विंग के यूएनडीपी ने ट्वीट करते हुए लिखा, भारत से आया दूसरा कार्गो बोइंग 747 ने आज बेलग्रेड में उतरा है, जोकि 90 टन मेडिकल उपकरण लेकर आया है। इन मेडिकल उपकरणों को सर्बिया की सरकार ने खरीदा है और यूरोपीय यूनियन द्वारा वित्त पोषण किया गया है। वहीं यूएनडीपी ने फ्लाइट का इंतजाम कर सबसे जल्द से जल्द मेडिकल उपकरणों की डिलीवरी सुनिश्चित की।

बताया जा रहा है कि 90 टन के मेडिकल उपकरणों में 50 टन दस्ताने शामिल हैं। इसके अलावा, मास्क और कवरॉल थे, जिनकी चिकित्सा कर्मचारियों को सख्त जरूरत थी। कोच्चि हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि एक खेप 29 मार्च को भेजी गई थी, जिसमें सर्जिकल दस्तानों के 35 लाख जोड़े शामिल थे। 


आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस लेकर कोहराम मचा हुआ है और इससे मरने वालों की संख्या 40 हजार से पार चली गई है। संक्रमण के मामले भी 8 लाख से ज्यादा हो गए है। हर देश अपने स्तर पर इस घातक वायरस से लड़ने के लिए कदम उठा रहा है। चीन से फैले इस वायरस ने यूरोप को जबरदस्त तरीक से प्रभावित किया है। 

भारत में भी इस वायरस पर काबू पाने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है। यहां अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 1357 लोग संक्रमित हुए हैं। देश की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने के लिए अनुरोध कर रही है।  

Web Title: COVID-19: India has exported 90 tons of medical equipment and safety gear to Serbia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे