भारत में कोविड-19 के 24 घंटे में 3,824 नए मामले, पिछले छह महीने में सबसे ज्यादा, एक्टिव केस 18 हजार के पार

By भाषा | Published: April 2, 2023 11:52 AM2023-04-02T11:52:27+5:302023-04-02T11:55:51+5:30

भारत में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में चार हजार के करीब मामले सामने आए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या देश में बढ़कर 18,389 हो गई है।

Covid 19 case Indian reports 3,824 new cases in 24 hours, highest in last six months, active cases cross 18 thousand | भारत में कोविड-19 के 24 घंटे में 3,824 नए मामले, पिछले छह महीने में सबसे ज्यादा, एक्टिव केस 18 हजार के पार

भारत में कोरोना के 3824 नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना के 24 घंटे में 3,824 नए मामले सामने आए हैं।कोरोना संक्रमण से पांच और लोगों की मौत भी दर्ज की गई है, मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,881 हुई।

नयी दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,824 नए मामले सामने आए, जो बीते छह महीने में एक दिन में दर्ज सर्वाधिक नए मामले हैं। वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,389 पर पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के 3,824 नए मरीज मिलने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,22,605 हो गई। वहीं, संक्रमण से पांच और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,881 पर पहुंच गई।

आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली, हरियाणा, केरल और राजस्थान में एक-एक संक्रमित की मौत हुई। इसके अलावा, केरल ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में एक और मामला जोड़ा है। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 18,389 है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई है।

आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 2.87 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.24 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं, कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,73,335 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Web Title: Covid 19 case Indian reports 3,824 new cases in 24 hours, highest in last six months, active cases cross 18 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे