उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 49 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 410 हुई

By स्वाति सिंह | Updated: April 9, 2020 17:43 IST2020-04-09T17:43:22+5:302020-04-09T17:43:22+5:30

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के जिन 15 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के छह या उससे ज्यादा मामले आए हैं वहां के सर्वाधिक प्रभावित इलाकों को 15 अप्रैल तक सील करने का आदेश दिया है।

Covid-19: 49 new cases of infection with corona virus in Uttar Pradesh, total number of infected is 410 | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 49 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 410 हुई

गाजियाबाद के 13 इलाकों को हॉट स्पॉट के तौर पर चिह्नित किया गया है।

Highlightsउत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 410 हो हुई है।410 मामलों में से 221 तबलीगी जमात से जुड़े मामले हैं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 49 नये मामले आने के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 410 हो गई है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ कुल 410 मामलों में 221 तबलीगी जमात से जुड़े हैं। 31 लोग उपचारित होकर जा चुके हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से चार लोगों की मौत हुई है। ये मौतें मेरठ, बस्ती, वाराणसी और आगरा जिलों में हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ महामारी रोग अधिनियम के तहत राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य है।’’ प्रसाद ने सभी लोगों से अपील की कि अपने चेहरे को ढक कर रखें क्योंकि संक्रमण को फैलने से रोकने में यह बहुत ही प्रभावशाली तरीका है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 15 ऐसे जिले हैं जहां कोविड-19 के छह या उससे ज्यादा मामले आए हैं। इन सभी जिलों में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षत्रों को आगामी 15 अप्रैल तक के लिए सील किया जाएगा। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया कि इन 15 जिलों- आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, फिरोजाबाद, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, बस्ती, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर में कोविड-19 के हॉट स्पॉट को आज शाम तक चिह्नित करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

गाजियाबाद के 13 इलाकों को हॉट स्पॉट के तौर पर चिह्नित किया गया है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि गाजियाबाद में 13 अत्यधिक प्रभावित स्थलों को पूरी तरह से सील किया गया है जिसमें पसौंडा गांव, वसुंधरा सेक्टर 2बी, भोपुरा में ऑक्सी होम्ज शामिल हैं। इन इलाकों में फल वाले, सब्जी वाले या बाहर के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित है।

कोरोना वायरस के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 166 पर पहुंच गई है और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब भी 5,095 लोग संक्रमित हैं जबकि 472 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया है। मंत्रालय ने बताया कि देशभर में पिछले 24 घंटे में 17 और लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Covid-19: 49 new cases of infection with corona virus in Uttar Pradesh, total number of infected is 410

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे