अदालत ने इकबाल मिर्ची की पत्नी, बेटों को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया
By भाषा | Updated: December 17, 2020 19:58 IST2020-12-17T19:58:03+5:302020-12-17T19:58:03+5:30

अदालत ने इकबाल मिर्ची की पत्नी, बेटों को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया
मुंबई, 17 दिसंबर मुंबई की एक विशेष अदालत ने गैंगेस्टर इकबाल मिर्ची की पत्नी और दो बेटों को बृहस्पतिवार को नोटिस जारी कर 16 फरवरी को उसके समकक्ष पेश होने को कहा है।
विशेष पीएमएलए (धन शोधन रोधी अधिनियम) अदालत ने यह आदेश प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक याचिका के सिलसिले में जारी किया है।
इस महीने की शुरूआत में ईडी ने एक याचिका दायर कर आर्थिक अपराधी भगोड़ा अधिनियम, 2018 के संबद्ध प्रावधानों के तहत जुनैद इकबाल मेमन, आसिफ इकबाल मेमन (दोनों मिर्ची के बेटे हैं) और हाजरा मेमन (मिर्ची की पत्नी) को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने की मांग की थी।
केंद्रीय एजेंसी की दलील स्वीकार करते हुए विशेष अदालत ने इन तीनों लोगों को 16 फरवरी को अपने समक्ष पेश होने का निर्देश दिया। ईडी मिर्ची और उसके परिवार के खिलाफ धन शोधन के एक मामले की जांच कर रही है।
ईडी ने उनकी संपत्ति कुर्क करने की भी मांग की है। उनकी कुछ संपत्ति मुंबई में है।
बताया जाता है कि तीनों व्यक्ति विदेश में हैं और ईडी के समन तथा अदालत द्वारा पूर्व में जारी किए गए वारंटों की अनदेखी कर रहे हैं।
मिर्ची मादक पदार्थों की तस्करी और फिरौती वसूली के अपराध में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का कथित तौर पर दायां हाथ था। मिर्ची की 2013 में मौत हो गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।