दंपती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By भाषा | Updated: September 14, 2021 20:30 IST2021-09-14T20:30:34+5:302021-09-14T20:30:34+5:30

Couple commits suicide by hanging | दंपती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

दंपती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

महोबा (उत्तर प्रदेश), 14 सितंबर महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक युवक और उसकी पत्नी के शव फांसी के फंदों पर लटकते पाये गये।

कबरई थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार सुबह बरबई गांव के एक मकान से भूपचन्द्र अनुरागी (26) और उसकी पत्नी गोमती (24) के शव फांसी के फंदों में लटकते पाये गये। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी दो साल पहले शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि भूपचन्द्र को शराब पीने की लत थी जिसकी वजह से दोनों के बीच अक्सर विवाद होने की बात सामने आई है।

एसएचओ ने दंपती के पड़ोसियों के हवाले से बताया कि सोमवार की देर रात दोनों के बीच विवाद हुआ था।

उन्होंने कहा, "प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि घरेलू कलह के चलते दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Couple commits suicide by hanging

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे