दंपत्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: July 23, 2021 19:55 IST2021-07-23T19:55:17+5:302021-07-23T19:55:17+5:30

Couple commits suicide by hanging | दंपत्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

दंपत्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

जयपुर, 23 जुलाई राजस्थान के भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दंपत्ति ने फांसी लगाकर कथित रुप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

थानाधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान जितेन्द्र जाट (27) और उसकी पत्नि गायत्री जाट (23) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि दंपत्ति का दो वर्ष पूर्व विवाह हुआ था और प्रारंभित जांच से पता चला है कि मृतका ने अपने कमरे में कथित फांसी लगाई जबकि उसके पति ने कमरे के बाहर बरामदे में फांसी लगा कर कथित रूप से आत्महत्या की है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं और इस संबंध में मृतका के परिजनों की ओर से सास ससुर पर दहेज उत्पीडन का आरोप लगाया गया है।

दर्ज शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Couple commits suicide by hanging

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे