अप्रैल में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.83 फीसदी हुई, सबसे अधिक हरियाणा में 34.5 फीसदी, CMIE के आंकड़ों में आया सामने

By विशाल कुमार | Published: May 2, 2022 10:09 AM2022-05-02T10:09:43+5:302022-05-02T10:14:03+5:30

सीएमआईई के आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल में शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 9.22 फीसदी हो गई, जो पिछले महीने 8.28 फीसदी थी, जबकि ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.29 फीसदी से घटकर 7.18 फीसदी हो गई।

countrys-unemployment-rate-rose-to-7-83-in-april-cmie-data | अप्रैल में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.83 फीसदी हुई, सबसे अधिक हरियाणा में 34.5 फीसदी, CMIE के आंकड़ों में आया सामने

अप्रैल में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.83 फीसदी हुई, सबसे अधिक हरियाणा में 34.5 फीसदी, CMIE के आंकड़ों में आया सामने

Highlightsआंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल में शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 9.22 फीसदी हो गई।सबसे अधिक 34.5 फीसदी बेरोजगारी दर उत्तरी राज्य हरियाणा में दर्ज की गई।मार्च 2022 में श्रम भागीदारी दर घटकर 39.5 पहुंच गई, जो मार्च 2019 में 43.7 फीसदी थी।

नई दिल्ली: भारत की बेरोजगारी दर अप्रैल में बढ़कर 7.83 फीसदी हो गई, जो मार्च में 7.60 फीसदी थी। रविवार को सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल में शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 9.22 फीसदी हो गई, जो पिछले महीने 8.28 फीसदी थी, जबकि ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.29 फीसदी से घटकर 7.18 फीसदी हो गई। सबसे अधिक 34.5 फीसदी बेरोजगारी दर उत्तरी राज्य हरियाणा में दर्ज की गई, इसके बाद राजस्थान में 28.8 फीसदी थी।

सिंगापुर के कैपिटल इकोनॉमिक्स के अर्थशास्त्री शिलन शाह ने शनिवार को एक नोट में कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में बढ़कर 17 महीने के उच्च स्तर 6.95 फीसदी पर पहुंच गई और इस साल के अंत में लगभग 7.5 फीसदी तक पहुंचने की संभावना है। उन्हें जून में केंद्रीय बैंक द्वारा रेपो दर में वृद्धि की उम्मीद है।

बता दें कि, सरकार द्वारा मासिक आंकड़े जारी नहीं करने के कारण मुंबई स्थित सीएमआईई के डेटा पर अर्थशास्त्रियों और नीति निर्माताओं द्वारा बारीकी से नजर रखी जाती है।

वहीं, सीएमआईई के पहले के आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2022 में श्रम भागीदारी दर घटकर 39.5 पहुंच गई, जो मार्च 2019 में 43.7 फीसदी थी। दरअसल, कोविड-19 महामारी के दौरान लाखों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

Web Title: countrys-unemployment-rate-rose-to-7-83-in-april-cmie-data

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे