बीजेपी के दिग्गज वार रुम से रखेंगे नजर
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आने में अब कुछ घंटे का समय बाकी है। कुछ ही घंटे के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी मध्य प्रदेश में किसकी सरकार होगी। लेकिन मतगणना से पहले बीजेपी और कांग्रेस हाई अलर्ट मोड पर आ गए हैं हर बूथ और हर वोट पर नजर रखने का एक्शन प्लान तैयार हुआ है । बीजेपी ने भाजपा मुख्यालय में सुबह से ही कंट्रोल रूम से मत करना पर नजर रखने का प्लान तैयार किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया एक साथ कंट्रोल रूम पर बैठकर नतीजे पर नजर रखेंगे और सभी 230 विधानसभा सीटों के नेताओं से संपर्क कर अपडेट लेंगे। बीजेपी ने अपनी लीगल टीम को भी कल 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए हैं । बीजेपी की लीगल टीम शिकायतों पर समाधान के लिए तैनात होगी और जहां से शिकायत आएगी, उस पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा।
कांग्रेस में कमलनाथ लीगल टीम के साथ रहेंगे मौजूद
बीजेपी में जहां पार्टी के दिग्गज नेता मतगणना पर नजर रखेंगे, वहीं कांग्रेस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ वार रूम की जिम्मेदारी संभालेंगे। कमलनाथ सुबह से ही प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में बने कंट्रोल रूम से मतगणना पर नजर रखेंगे। कांग्रेस ने अपनी मीडिया टीम को भी मतगढ़ना दिवस पर अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। मतगणना स्थल पर मौजूद मतगणना एजेंट और पार्टी नेताओं के साथ प्रत्याशियों से लगातार संपर्क कर मतगणना पर नजर रखी जाएगी। कांग्रेस ने अपनी लीगल टीम को भी एक्टिव कर दिया है। कांग्रेस की लीगल टीम जिलों से मिलने वाली शिकायत पर तत्काल एक्शन लेगी। कमलनाथ नतीजे तक पीसीसी दफ्तर के कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे। बीजेपी और कांग्रेस ने मतगणना को लेकर अपने उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी है। बारीकियां समझाइ है और गड़बड़ी की सूचना मिलने पर तत्काल पीसीसी को सूचना देने के निर्देश दिए गए है।
बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दफ्तर में शिकायत मिलने पर लीगल टीम कानूनी राय देने के साथ कदम उठाने का काम करेगी। मतलब साफ है कि कल का दिन बीजेपी और कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। चुनाव प्रचार से लेकर चुनाव पूरे होने तक सक्रिय देने वाले सियासी दल कल के नतीजों को लेकर अब अलर्ट मोड पर है ताकि कोई चूक उन्हें सत्ता से दूर न कर दे।