Maharastra Ki Taja Khabar: नागपुर में एक और व्यक्ति कोरोना से संक्रमित, महाराष्ट्र में अब तक 20 मामले सामने आए
By भाषा | Updated: March 14, 2020 18:39 IST2020-03-14T18:39:28+5:302020-03-14T18:39:28+5:30
इसी के साथ नागपुर में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर अब चार हो गये । महाराष्ट्र में अब तक सामने आये कुल 20 मामलों में 10 पुणे से, चार मुम्बई से, एक एक ठाणे एवं अहमदनगर से तथा चार नागपुर से हैं।

Maharastra Ki Taja Khabar: नागपुर में एक और व्यक्ति कोरोना से संक्रमित, महाराष्ट्र में अब तक 20 मामले सामने आए
नागपुर: नागपुर में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद शहर में इस रोग के चार और महाराष्ट्र में 20 मामले हो गये हैं। अधिकारियों ने कहा, ‘‘ नागपुर में 43 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। उसे शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उसने उस व्यक्ति के साथ अमेरिका की यात्रा की थी जो शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाने वाला पहला व्यक्ति था। ’’ इसी के साथ नागपुर में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर अब चार हो गये । महाराष्ट्र में अब तक सामने आये कुल 20 मामलों में 10 पुणे से, चार मुम्बई से, एक एक ठाणे एवं अहमदनगर से तथा चार नागपुर से हैं।
कोरोना वायरस : आईआईटी खड़गपुर, आईआईईएसटी शिवपुर ने 31 मार्च तक शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित की
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर, भारतीय अभियांत्रिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईईएसटी) शिवपुर ने कोरोना वायरस के खतरे के चलते 31 मार्च तक एहतियातन सभी शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित कर दिया। आईआईटी खड़गपुर के निदेशक वी. के. तिवारी ने बताया कि परिसर में रहे रहे छात्रों और निवासियों को बाहर नहीं जाने की सलाह दी गई है जबकि बाहर रहने वाले छात्रों को घर में ही रहने को कहा गया है।
उन्होंने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि अगली सूचना तक सभी संगोष्ठी, सम्मेलन और कार्यशालाएं स्थगित रहेंगी। परिसर में प्रवेश सुरक्षा कर्मियों द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। तिवारी ने कहा कि छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधाएं जारी रहेंगी। आईआईईएसटी शिवपुर के रजिस्ट्रार विमान बंदोपाध्याय ने बताया कि संस्थान ने 31 मार्च तक सभी कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और छात्रों को परिसर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई।