नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा जा रही है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस 5,41,405 रह गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 38,310 नए कोविड-19 के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 82,67,623 हो गई है।
वहीं, बीते 24 घंटों में 490 लोगों की मौत हुई है। अब कुल 1,23,097 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 30 जुलाई के बाद सबसे कम है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 58,323 मरीज़ ठीक हुए हैं। गौर किया जाये तो रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दैनिक आधार पर दर्ज नए केसों की तुलना में काफी अधिक है। इसके चलते कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में कमी आई है।