Coronavirus Updates in Delhi: कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कम होते दिख रही है. वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के 24 नए मामले में सामने आए हैं जबकी पिछले 24 घंटों में किसी भी शख्स की कोरोना वायरस से डेथ रिपोर्ट नहीं हुई है. दिल्ली में नए कोरोना वायरस के आकड़ों के मुताबिक, 56 लोग पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं. जबकी दिल्ली में 398 कोरोना के एक्टिव केस हैं. अब तक 14 लाख 11 हजार 840 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
वहीं देश में कोरोना के नए मामले 30 हजार के करीब आ रहे हैं. रविवार को आई फ्रेश रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 30,948 नए मामले सामने आए हैं. ये शनिवार के मुकाबले दस फीसदी के कम हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 403 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. रिकवरी रेट और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या पहले की तुलना में बढ़ी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गिए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस अब कुल मामलों का महज 1.09 फीसदी रह गए हैं. ये मार्च 2020 के बाद से लेकर अब तक सबसे कम है.
वहीं देश में 3 लाख 53 हजार 398 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. ये पिछले 152 दिनों में सबसे कम है. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97.57 फीसदी हो गया है. जबकी देश में पिछले 24 घंटे में 38,487 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं. देश में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 3,16, 36, 469 हो गई है.