Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1604 नये मामले दर्ज किये गए। महामारी से 17 और मरीजों की मौत हुई है।, संक्रमण दर घटकर 2.87 प्रतिशत हुई है। 3324 ठीक हुए और जबकि सक्रिय मामले 9,979 हैं।
13 जनवरी को 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद दिल्ली में दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट आई है। शहर ने 14 जनवरी को सकारात्मकता दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की थी, जो महामारी की चल रही लहर के दौरान सबसे अधिक थी। दैनिक मामलों को 10,000-अंक से नीचे आने में सिर्फ 10 दिन लगे।
दिल्ली में 82 प्रतिशत किशोरों को लग चुका कोविड रोधी पहला टीका
दिल्ली में सोमवार से जहां स्कूल नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं दोबारा शुरू करने की तैयारी में हैं, तो वहीं राजधानी के 82 प्रतिशत किशोरों को कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 8.33 लाख किशोरों को कोरोना रोधी टीका लग चुका है, जबकि 0.39 लाख किशोरों को दोनों टीके लग चुके हैं।
दिल्ली में 15 से 18 साल उम्र वर्ग के लाभार्थियों की कुल संख्या 10.14 लाख है। अधिकारियों के मुताबिक सरकारी स्कूलों के 95 प्रतिशत विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया है, जबकि सहायता प्राप्त स्कूलों के 73 प्रतिशत विद्यार्थियों को कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक दी गई है।
निजी स्कूलों के 62 प्रतिशत विद्यार्थियों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है। दक्षिण पश्चिम जिले में सर्वाधिक 1,12,521 किशोरों को पहली खुराक दी गई, इसके बाद दूसरे नंबर पर रहे उत्तर पश्चिम जिले में यह संख्या 10,87,99 और पश्चिम जिले में 84,958 रही।