लाइव न्यूज़ :

बिहार में आज एक और कोरोना पीड़ित की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 2, राज्य में कुल 83 लोग संक्रमित

By एस पी सिन्हा | Updated: April 17, 2020 15:23 IST

पटना जिला प्रशासन ने पटना के दो अस्पतालों और एक जांच केंद्र को सील कर दिया है. इन इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली के निजामुद्दीन के बाद अब बिहार के नालंदा जिले में में हुए तब्लीगी जमात के कार्यक्रम ने राज्य सरकार की परेशानियां बढ़ा दी हैं. दरअसल 14 और 15 मार्च को नालंदा जिले के शेखना मस्जिद में हुए एक जमात में तकरीबन 640 लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है.

पटना: बिहारमें भी पिछले 48 घंटे के अंदर हालत काफी बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. राज्य में आज एक और कोरोना के मरीज की पटना के एम्स अस्पताल में मौत हो गई. वह 35 साल का था और वैशाली जिले का रहनेवाला था. वह कई दिनों से बीमार था और इस दौरान वह कई बार वैशाली से इलाज और जांच के लिए पटना आया था. उसकी मौत के बाद अब कोरोना से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में दो दिन के अंदर 17 नए मरीज सामने आये हैं. इसतरह यह आंकड़ा अब 83 पहुंच गया है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकडे के मुताबिक सिर्फ एक सप्ताह में 23 लोगों को कोरोना हुआ है. इसतरह से लगभग दो दर्जन मरीज सामने आने से सरकार की चुनौतियां काफी बढ़ गई है. इस मौत के बाद प्रशासनिक महकमे में हडकंप मच गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं. वैशाली के रहने वाले 35 साल के युवक की बात कही जा रही है. यह युवक पटना के प्राइवेट हॉस्पिटल में भी भर्ती था. 

फिलहाल, पटना जिला प्रशासन ने पटना के दो अस्पतालों और एक जांच केंद्र को सील कर दिया है. इन इलाकों को सेनेटाइज किया जा रहा है. वैसे 37 मरीजों ने कोरोना पर विजय पाई है.  कोरोना पीडितों के बारे में बताया जा रहा है कि सभी का कहीं न कहीं से तब्‍लीगी कनेक्‍शन है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली के व्यक्ति के कोरोना पीडित होने के साथ मल्टीपल ऑर्गन फेल होने के कारण ही उसकी मौत हुई है. 

पटना एम्स में आने से पहले मरीज ने बाईपास और खुसरूपुर के अस्पताल में भी जांच कराई थी. मरीज के मौत की पुष्टि एम्स के नोडल अधिकारी नीरज अग्रवाल ने भी की है. इस परिवार से जुडे और भी लोगों का सैंपल्स लिए गए हैं, जिनका रिपोर्ट आना बाकी है. अभी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कई और संपर्क के लोगों का सैंपल इकट्ठा किया जाएगा और सभी को क्‍वारंटाइन में रखने की तैयारी चल रही है. 

बता दें कि बिहार का पहला मरीज मुंगेर जिले का था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद मौत हो गई थी. उस शख्‍स के संपर्क में आने से मुंगेर समेत कई जिलों के 14 लोग संक्रमित हो गए थे. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बिहार के दो नए जिलों में भी कोरोना का संक्रमण फैला है. तबलीगी जमात से जुड़े बक्सर के नया भोजपुर इलाके से दो नए मरीज सामने आये हैं. 

इसके अलावा वैशाली जिले से भी एक मामला सामने आया है. जिसके कारण बिहार में आंकडा काफी तेजी से बढा है. गुरूवार को मुंगेर के एक ही परिवार से 9 नए मामले सामने आने के बाद इलाके में हडकंप मच गया है.

वहीं, दिल्ली के निजामुद्दीन के बाद अब बिहार के नालंदा जिले में में हुए तब्लीगी जमात के कार्यक्रम ने राज्य सरकार की परेशानियां बढ़ा दी हैं. दरअसल 14 और 15 मार्च को नालंदा जिले के शेखना मस्जिद में हुए एक जमात में तकरीबन 640 लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है. नालंदा  के जिलाधिकारी द्वारा इसकी जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव को भेजी गई थी. 

इससे संबंधित जानकारी सूबे के सभी डीएम को भी दी गई है. इस पत्र में बताया गया है कि सम्मेलन में करीब 640 व्यक्तियों ने भाग लिया था. उसमें नालंदा जिले के 13 व्यक्ति शामिल थे. उसमें से दो व्यक्तियों का सैंपल लेकर जांच कराई गई थी. जांच में निगेटिव पाया गया है. कहा गया है कि शेष बिहार के अन्य जिलों के थे. हो सकता है कुछ व्यक्ति झारखंड के हों. सम्मेलन में भाग लेने वाले नवादा जिले के एक व्यक्ति के संपर्क में आने वाले एक व्यक्ति में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है.

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई