कोरोना अपडेट: भारत में एक्टिव केस 49 हजार के पार हुए, पिछले 24 घंटे में मिले कोविड-19 के 11109 नए मामले

By विनीत कुमार | Updated: April 14, 2023 10:14 IST2023-04-14T09:47:02+5:302023-04-14T10:14:49+5:30

भारत में कोरोना के मामलों में वृद्धि जारी है। पिछले 24 घंटे में 11 हजार से अधिक नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

Coronavirus Update India reports 11,109 fresh Covid cases, active cases breach 49,000 mark | कोरोना अपडेट: भारत में एक्टिव केस 49 हजार के पार हुए, पिछले 24 घंटे में मिले कोविड-19 के 11109 नए मामले

भारत में कोरोना के 11 हजार से अधिक नए मामले (फाइल फोटो)

Highlights24 घंटे में कोरोना संक्रमण 11,109 नए मामले सामने आए, 29 लोगों की मौत।ताजा आंकड़े के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या देश में बढ़कर 49622 हो गई है। भारत में अभी कोरोना से ठीक होने की दर 98.71 प्रतिशत है, मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण 11,109 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। इसी के साथ देश में एक्टिव केस या उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 49622 हो गई है। यह लगातार पांचवां दिन है जब देश में कोरोना के मामले बढ़ते नजर आए हैं। इससे पहले गुरुवार को 10,158 कोरोना केस सामने आए थे। वहीं बुधवार को 7830 केस मिले थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर अब 44216583 हो गई है। रिकवरी रेट अभी देश में 98.71 प्रतिशत है। वहीं 29 और मौतों से देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,064 हो चुकी है। देश में कोरोना से मृत्यु दर अभी 1.19 प्रतिशत है। देश में कल 2 लाख 21 हजार 725 कोरोना टेस्ट किए गए।

कोविड मामलों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि के बीच चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा है कि वायरस का नया XBB.1.16 वैरिएंट ताजा बढ़ रहे केसों के पीछे की अहम वजह हो सकता है। हालांकि, विशेषज्ञों के अनुसार घबराने की कोई जरूरत नहीं है और लोगों को कोविड से बचने के लिए निर्धारित गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। साथ ही टीके के बूस्टर शॉट्स भी ले लेने चाहिए।

Web Title: Coronavirus Update India reports 11,109 fresh Covid cases, active cases breach 49,000 mark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे