भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 15 लाख के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही संक्रमण के 48, 513 नए मामले सामने आए हैं। ये लगातार सातवां दिन है जब भारत में कोरोना संक्रमण के 45 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अब तक भारत में 15.31 लाख लोगो कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही 768 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। भारत में कोरोना से मरने वालों संख्या अब 34193 हो गई है। भारत में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 509447 है। वहीं, 988029 मरीज ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 35,286 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
देश में रिकवरी रेट फिलहाल 64.50 फीसदी है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 11.86% है। आईसीएमआर ने बताया है कि 28 जुलाई तक देश में 1,77,43,740 कोरोना टेस्ट हुए हैं। इसमें कल मंगलवार को ही 4,08,855 कोरोना टेस्ट हुए। इससे पहले पिछले दो दिन 5 लाख से भी ज्यादा टेस्ट किए गए थे। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया था कि 18 जून को कोविड-19 से मृत्यु दर 3.3 प्रतिशत थी जो अब घटकर 2.25 प्रतिशत हो गयी है।
भारत फिलहाल दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर है। भारत से ऊपर दूसरे स्थान पर ब्राजील और पहले स्थान पर अमेरिका है। अमेरिका में जहां कोरोना के 42 लाख 90 हजार से ज्यादा मामले हैं वहीं ब्राजील में 24 लाख से ज्यादा केस हैं।