Coronavirus Update: देश में पिछले 24 घंटे में 25 हजार संक्रमण के मामले, बीते 84 दिनों में संक्रमण के सर्वाधिक नए केस

By अनुराग आनंद | Updated: March 14, 2021 11:14 IST2021-03-14T11:09:51+5:302021-03-14T11:14:59+5:30

देश में कोविड-19 के कारण रविवार को 161 लोगों की मौत हो गई, जो पिछले 44 दिन में सर्वाधिक मृतक संख्या है।

Coronavirus update: In the last 84 days in India, most new cases of infection were reported on Sunday. | Coronavirus Update: देश में पिछले 24 घंटे में 25 हजार संक्रमण के मामले, बीते 84 दिनों में संक्रमण के सर्वाधिक नए केस

कोरोना वायरस (सांकेतिक फोटो)

Highlightsदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक कुल 1,58,607 लोगों की मौत हो चुकी है।मंत्रालय ने बताया कि देश में 2,10,544 लोग उपचाराधीन हैं, जो कुल संक्रमितों का 1.85 प्रतिशत है।

नयी दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 25,320 नए मामले सामने आए, जो पिछले 84 दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,59,048 हो गई है।

इससे पहले 20 दिसंबर को संक्रमण के 26,624 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कारण 24 घंटे में 161 लोगों की मौत हो गई, जो पिछले 44 दिन में सर्वाधिक मृतक संख्या है।

कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 1,58,607 लोगों की मौत हो चुकी है

देश में संक्रमण के कारण अब तक कुल 1,58,607 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में 2,10,544 लोग उपचाराधीन हैं, जो कुल संक्रमितों का 1.85 प्रतिशत है। देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को 96.82 प्रतिशत थी, जो रविवार को गिरकर 96.75 प्रतिशत हो गई।

देश में 1,09,89,897 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.40 प्रतिशत बनी हुई है

आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,09,89,897 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.40 प्रतिशत बनी हुई है। देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे-

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 13 मार्च तक 22,67,03,641 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 8,64,368 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।  

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Coronavirus update: In the last 84 days in India, most new cases of infection were reported on Sunday.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे