Coronavirus Update: आज मुंबई में कोरोना संक्रमण के 875 नए मामले आए सामने व 19 लोगों की हुई मौत, जानें शहर में संक्रमितों की संख्या 

By अनुराग आनंद | Published: May 10, 2020 08:24 PM2020-05-10T20:24:02+5:302020-05-10T20:24:02+5:30

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक मुंबई के सिर्फ धारावी इलाके में 29 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के कुल मामले 859 हो गए हैं।

Coronavirus update: 875 new cases of corona infection have surfaced in Mumbai and 19 people have died, know the number of infected in the city | Coronavirus Update: आज मुंबई में कोरोना संक्रमण के 875 नए मामले आए सामने व 19 लोगों की हुई मौत, जानें शहर में संक्रमितों की संख्या 

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsधारावी क्षेत्र के 222 लोग कोरोना बीमारी को हराकर घर लौट चुके हैं।आज पूरे मुंबई शहर में 212 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौट चुके हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज कोरोना संक्रमण के 875 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा, आज पूरे मुंबई शहर में 212 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौट चुके हैं। इस तरह सिर्फ मुंबई शहर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 13564 हो गया है।

इसके साथ ही बता दें कि सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामला सामने आए हैं जिसके बाद इस क्षेत्र में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 859 तक पहुंच गई है और रविवार को संक्रमण से दो व्यक्ति की मौत हो गई। 

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक धारावी में 29 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के कुल मामले 859 हो गए हैं। उन्होंने बताया कि धारावी क्षेत्र के 222 लोग कोरोना बीमारी को हराकर घर लौट चुके हैं।

बता दें कि धारावी के मुस्लिम नगर, मुकंद नगर, आजाद नगर, धारावी मेन रोड, धोरवाड़ा, माटुंगा लेबर कैंप, इंदिरा नगर, बालाजी नगर, कुंभरवाड़ा समेत अन्य क्षेत्रों में यह नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को और शनिवार को एक-एक व्यक्ति की मौत हुई थी, अब रविवार को दो अन्य लोगों के मौत की खबर है। 

मुंबई में पिछले दिनों कोविड-19 से एक CISF कर्मी की मौत

पिछले दिनों मुंबई में तैनात सीआईएसएफ के 55 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 32 कर्मियों का इलाज जारी है।

उन्होंने बताया कि मृतक मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात था। मुंबई के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। अर्धसैनिक बल का यह चौथा कर्मी था, जिसकी कोविड-19 के कारण जान गई है। इनमें से दो सीमा सुरक्षा बल के और एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कर्मी था।

महाराष्ट्र में अब तक 531 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित

महाराष्ट्र में अब तक 531 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 51 अधिकारी भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि संक्रमितों में 480 कांस्टेबल हैं, जिनका राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 531 संक्रमितों में से अब तक आठ अधिकारियों समेत 39 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो चुके हैं। 

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को लॉकडाउन लगाया गया था और इसे 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस बीच, अधिकारी ने कहा कि अब तक महाराष्ट्र पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 96,231 से अधिक मुकदमे दर्ज किए हैं और शनिवार तक 18,858 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद से पुलिसकर्मियों पर हमला करने के शनिवार तक 189 मामले सामने आए, जिनमें 73 पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड घायल हुए और इन हमलों को लेकर 683 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

Web Title: Coronavirus update: 875 new cases of corona infection have surfaced in Mumbai and 19 people have died, know the number of infected in the city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे