भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 69921 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 819 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 65288 हो गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया, "देशभर में कोविड-19 के 69921 नए मामले सामने आए और 819 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 36 लाख 91 हजार 167 हो गई और मरने वालों की संख्या 65288 गई।"
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटे में 65080 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए है और देश में अब तक 28 लाख 39 हजार 883 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके बाद देशभर में कोरोना वायरस के 7 लाख 85 हजार 996 एक्टिव केस मौजूद हैं।
भारत में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 76.94 प्रतिशत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटे में 64934 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद भारत में कोविड-19 से रिकवरी रेट 76.94 प्रतिशत हो गई है, जो सोमवार को 76.63 प्रतिशत थी। वहीं देश में कोरोना वायरस से मौत की दर में लगातार गिरावट आई है और यह 1.77 प्रतिशत हो गई है, जो सोमवार को 1.77 प्रतिशत थी। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों के 21.29 प्रतिशत एक्टिव केस मौजूद हैं।