नई दिल्लीः देश में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। लाख कोशिशों के बावजूद भी कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच सोमवार को देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 14 हजार, 821 नए मामले सामने आए हैं और 445 मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख, 25 हजार, 282 पहुंच गई हैं। वहीं अभी एक लाख, 74 हजार, 387 मामले सक्रिय हैं और 2 लाख, 37 हजार, 196 ठीक हो चुके हैं। साथ ही साथ अभी तक 13699 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इस बीच, हार्वर्ड ग्लोबल हेल्थ इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ आशीष झा ने भारत में संक्रमण के मामले इस तेज गति से बढ़ने पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे विशाल आबादी वाले राज्य जब कोविड-19 की बुरी तरह से चपेट में आएंगे तो देश में संक्रमण और इससे मरने वाले लोगों की संख्या में ‘‘भारी वृद्धि’’ दिख सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक प्रतिदिन जांच किये जाने वाले नमूनों की संख्या का बढ़ना जारी है।
अमेरिका के जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत वैश्विक महामारी कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार मृतकों की संख्या के मामले में भारत आठवें स्थान पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि उसका ध्यान प्रयोगशालाओं और जांच की संख्या बढ़ाने पर है। सरकारी प्रयोगशालाओं की तादाद बढ़ाकर 722 और निजी प्रयोगशालाओं की तादाद 259 कर दी गई है। अब 981 प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं।