कोरोना वायरस अपडेट: 9 राज्यों में कोविड-19 केसों की संख्या 1000 पार, महाराष्ट्र सबसे ऊपर, जानें अन्य राज्यों का हाल
By निखिल वर्मा | Updated: April 28, 2020 10:40 IST2020-04-28T10:33:57+5:302020-04-28T10:40:01+5:30
दुनिया भर में कोरोना वायरस केसों की संख्या 30 लाख पार पहुंच चुकी है और कोविड-19 की वजह से 2 लाख 11 हजार लोग दम तोड़ चुके हैं. कोरोना वायरस केसों की संख्या के मामले में भारत 15वें नंबर पर पहुंच गया है.

लोकमत फाइल फोटो
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार (28 अप्रैल) को बताया कि कोविड-19 के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 934 हो गई और संक्रमण के मामले 29435 पर पहुंच गए। मंत्रालय ने आगे बताया कि कोविड-19 के 21632 मरीजों का इलाज चल रहा है, 6868 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक मरीज दूसरे देश चला गया। संक्रमण के कुल मामलों में से 111 लोग विदेशी हैं। बीते 24 घंटे में 62 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 522 नये मामले सामने आए जिससे रोगियों की कुल संख्या अभी तक 8590 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि राज्य में 27 और लोगों की मौत के साथ ही कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 369 हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 1282 है।
गुजरात में तेजी से बढ़ रहे मामले
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में अब तक 3,548 कोरोनो वायरस के मामले आए हैं और 162 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 394 कोरोना पीड़ितों का सफल इलाज किया जा चुका है।
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 3000 पार
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 190 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,108 हो गई। दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक लगातार दूसरे दिन इस बीमारी से किसी की मौत होने की खबर प्राप्त नहीं हुई। कोविड-19 से अभी तक शहर में 54 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में 66 नए मामले आए सामने, 51 लोगों की हो चुकी मौत
राजस्थान में मंगलवार (28 अप्रैल) को 66 नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज की मौत हो गई है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2328 पहुंच गई है और अबतक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है।
मध्य प्रदेश में कोविड-19 के केस 2000 पार
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 2,168 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। राज्य में इस खतरनाक वायरस से 110 लोगों की मौत हुई है। इंदौर राज्य का सबसे प्रभावित इलाका है। मध्य प्रदेश में अब तक 302 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।
तमिलनाडु में 1100 रोगी हुए ठीक
तमिलनाडु में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 24 हो गई और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,937 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य में संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 1,101 हो गई।
उत्तर प्रदेश में रोगियों की संख्या बढ़कर 1955 हुई
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस रोगियों की संख्या करीब दो हजार पहुंच गई है। कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 31 हो गई और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,955 हो गई। राज्य में संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 335 है।
आंध्र प्रदेश
राज्य में नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,183 पर पहुंच गई। राज्य में संक्रमण से मुक्त होकर 235 लोग अब तक घर जा चुके हैं। संक्रमण से 31 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश के राजभवन में कोरोना वायरस संक्रमण के चार मामले सामने आए हैं। वहीं कुर्नूल जिले में एक सांसद के परिवार में छह लोगों के संक्रमित होने का पता चला है।
तेलंगाना
राज्य से अब तक 1004 कोरोना वायरस के मामले आए हैं और इस खतरनाक वायरस से 31 लोगों की मौत हुई है। 321 लोगों का सफल इलाज करके घर वापस भेजा चुका है।
जानें अन्य राज्यों का हाल
पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 20-20 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है। बीमारी से पंजाब में 18, जम्मू कश्मीर में सात, केरल में चार और झारखंड तथा हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। बिहार में दो मरीजों ने दम तोड़ा है जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
पश्चिम बंगाल में मामलों की संख्या 697, जम्मू-कश्मीर में 546, कर्नाटक में 512, केरल में 481, बिहार में 345 और पंजाब में 313 हो गई है। हरियाणा में कोरोना वायरस के 296 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 118 मामले हैं। झारखंड में 82 और उत्तराखंड में 51 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं। हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में 40-40 मामले हैं तो छत्तीसगढ़ में 37 मामले हैं जबकि असम में 36 लोग संक्रमित हुए हैं।
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 33 मामले हैं जबकि लद्दाख में इस संक्रमण ने 20 लोगों को अपनी चपेट में लिया है। मेघालय में 12 और पुडुचेरी में आठ मामले हैं जबकि गोवा में कोविड -19 के सात मामले सामने आए हैं। मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले हैं जबकि मिजोरम तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला है।