दिल्ली में कोरोना से नहीं हुई दूसरी मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया- शख्स की COVID-19 रिपोर्ट नेगेटिव थी
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 25, 2020 10:15 IST2020-03-25T10:15:07+5:302020-03-25T10:15:07+5:30
Coronavirus: कोरोना वायरस को लेकर लोगों का भय बढ़ता जा रहा है क्योंकि दुनिया में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 17,000 से ज्यादा हो गई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली में 24 मार्च को हुई दूसरी मौत कोरोना वायरस की वजह से नहीं हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जानकारी देते हुए बताया है कि कल दिल्ली में हुई दूसरी मौत कोविड-19 का मरीज नहीं था। उसका कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव था। इस लिहाजे से देखा जाए तो भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 से घटकर 10 रह गई है। कोरोना से भारत में फिलहाल 562 लोग संक्रमिक हैं। जिसमें 40 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और 10 मौतें शामिल हैं। कोरोना वायरस से मंगलवार को महाराष्ट्र में एक मौत हुई थी।
The second death which was reported in Delhi(yesterday) is #COVID19 negative: Union Health Ministry https://t.co/XSe3FvGHVI
— ANI (@ANI) March 25, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च की रात को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की। इसके बाद केंद्र सरकार ने बताया कि इस अवधि तक सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी। कोरोना वायरस के खतरे के बीच प्रधानमंत्री ने एक हफ्ते से कम समय में दूसरी बार राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बंदी मंगलवार मध्य रात्रि से शुरू होगी। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये के केंद्रीय आवंटन का भी ऐलान किया।