UP ki Taza Khabar: कोरोना वायरस का डर, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने स्थगित की परीक्षाएं, समारोहों से बचने के लिए नोटिफिकेशन जारी

By पल्लवी कुमारी | Published: March 9, 2020 12:53 PM2020-03-09T12:53:28+5:302020-03-09T12:53:28+5:30

देश में कोरोना वायरस के तीन नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 42 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Coronavirus scare alert: Aligarh Muslim University amu postpones exams | UP ki Taza Khabar: कोरोना वायरस का डर, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने स्थगित की परीक्षाएं, समारोहों से बचने के लिए नोटिफिकेशन जारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsडिस्टेंस लर्निंग के एमयू के डायरेक्टर प्रोफेसर नफीस अंसारी ने कहा है कि छह हजार छात्र चार डिग्री कोर्सेज (बी.कॉम, एम.कॉम, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस, बीएससी कंप्यूटर) के एप्लीकेशन में नामांकित हैं।नफीस अंसारी ने जानकारी दी है हमने विश्वविद्यालय में पर समारोहों से बचने के लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया था।

अलीगढ़:  कोरोना वायरस के भारत में अबतक कुल 42 मामले सामने आए हैं। इसके मद्देनजर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने केरल, मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल), किशनगढ़ (बिहार) और दिल्ली में डिस्टेंस लर्निंग कोर्स के छात्रों की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। ये परीक्षाएं 15 मार्च को होनी थी। 

डिस्टेंस लर्निंग के एमयू के डायरेक्टर प्रोफेसर नफीस अंसारी ने कहा है कि छह हजार छात्र चार डिग्री कोर्सेज (बी.कॉम, एम.कॉम, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस, बीएससी कंप्यूटर) के एप्लीकेशन में नामांकित हैं। ये परीक्षाएं अब एक अप्रैल 2020 को होगी। 

नफीस अंसारी ने जानकारी दी है हमने विश्वविद्यालय में पर समारोहों से बचने के लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया था। भारत के कई राज्यों में कोरोना को देखते हुए स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। 

कोरोना वायरस के तीन नये मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 42 पर पहुंची : स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोना वायरस के तीन नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 42 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक नया मामला सामने आया है। साथ ही बताया कि अब तक किसी की भी मौत की खबर नहीं है। 

केरल में तीन साल के बच्चे में सामने आए संक्रमण के मामले की स्वास्थ्य मंत्रालय ने फिलहाल पुष्टि नहीं की है। कोच्चि में अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इटली से अपने परिजन के साथ लौटा बच्चा वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया है।

Web Title: Coronavirus scare alert: Aligarh Muslim University amu postpones exams

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे