Coronavirus Pandemic: बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले 1227 लोग, कुल केस 1,23,383, मौत का आंकड़ा 627
By एस पी सिन्हा | Updated: August 24, 2020 19:32 IST2020-08-24T18:44:38+5:302020-08-24T19:32:41+5:30
राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 627 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 1227 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,23,383 हो गई है.

हाईकोर्ट ने 23 अगस्त से हडताल पर गये स्वास्थ्य सेवा के कर्मचारियों को हड़ताल खत्म कर जल्द अपनी ड्यूटी जॉइन करने का निर्देश दिया है. (file photo)
पटनाः बिहार में जानलेवा कोरोना का संक्रमण के पॉजिटिव मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. पिछले एक हफ्ते में आज सबसे कम पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राज्य सरकार की ओर से आज जारी नियमित अपडेट के मुताबिक 24 घंटे के भीतर 17 लोगों की मौत हुई है.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 627 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 1227 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,23,383 हो गई है.
बिहार के लोगों के लिए ख़ुशी की बात तो यह भी है कि महज 24 घंटे के भीतर 2908 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख के पार चली गई है. राज्य में अब तक कुल 1, 01, 362 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
इसबीच, बिहार के डॉक्टरों की आगामी 27 अगस्त से होनेवाली हड़ताल पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने रोक लगाने का आदेश कोरोना की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिया है. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल और जस्टिस एस कुमार की खंडपीठ ने इस संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया.
हाईकोर्ट ने 23 अगस्त से हडताल पर गये स्वास्थ्य सेवा के कर्मचारियों को हड़ताल खत्म कर जल्द अपनी ड्यूटी जॉइन करने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों के 27 अगस्त से हड़ताल पर जाने की नोटिस को खंडपीठ के समक्ष पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने यह निर्देश दिया. इस मामले पर अगली सुनवाई आगामी 26 अगस्त को की जायेगी.
यहां बता दें कि बिहार राज संविदा कर्मी महासंघ, बिहार, पटना के आह्वान पर 17 सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सदस्य जुलाई माह में अनिश्चितकालीन हडताल पर थे. इसके बाद बिहार स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्वास्थ्य समिति और बिहार सरकार द्वारा एक माह के अंदर सभी मांगों को पूर्ण करने के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित की गई थी.
एक माह का समय बीत जाने के बाद बिहार सरकार और बिहार स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मांग पूरी नहीं किये जाने के कारण स्वास्थ्यकर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. वहीं, बिहार के जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टरों ने 27 अगस्त से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.