लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: सीएम हेमंत सोरेन ने किया आगाह- झारखंड में कभी भी विकराल रूप ले सकता है कोरोना संकट

By भाषा | Updated: April 11, 2020 07:18 IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीमारी छिपाने वालों से कहा, ‘‘मैं हाथ जोड़कर आप लोगों से अनुरोध करता हूं कि आप स्वयं प्रशासन के पास आयें और कोरोना की जांच में मदद करें। अन्यथा यह समझें कि आप अपनी मौत को दावत दे रहे हैं।’’

Open in App
ठळक मुद्देझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को यहां चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना वायरस का संकट तेजी से बढ़ रहा है और किसी भी समय यह विकराल रूप ले सकता है। सभी राजनीतिक दलों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस के संकट पर विचार विमर्श के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने यह बात कही।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को यहां चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना वायरस का संकट तेजी से बढ़ रहा है और किसी भी समय यह विकराल रूप ले सकता है। सभी राजनीतिक दलों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस के संकट पर विचार विमर्श के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि इस समय राज्य के सभी लोगों का धर्म है कि वह एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ें अन्यथा यह कभी भी विकराल रूप ग्रहण कर सकता है।

उन्होंने बीमारी छिपाने वालों से कहा, ‘‘मैं हाथ जोड़कर आप लोगों से अनुरोध करता हूं कि आप स्वयं प्रशासन के पास आयें और कोरोना की जांच में मदद करें। अन्यथा यह समझें कि आप अपनी मौत को दावत दे रहे हैं।’’

सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद राज्य के लिए बड़ी चुनौती सामने आयेगी क्योंकि पूरे देश से सात लाख से अधिक लोग झारखंड वापस लौटेंगे। राज्य को उस स्थिति के लिए भी तैयारी करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘वक्त एक दूसरे का हाथ पकड़कर चलते हुए इस संक्रमण से बाहर आने का है। राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधा एवं प्रवासी मजदूरों के संदर्भ में संवेदनशील है। आप सभी मौजूदा समस्या से अवगत हैं। सरकार के साथ साथ विभिन्न संस्था व संस्थानों के लोग कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में एकजुट है।’’

सोरेन ने कहा, ‘‘पूर्व में कोरोना संक्रमित लोग की पहचान नहीं हो रही थी, लेकिन एकाएक अधिक संख्या में संक्रमित लोगों की पहचान हुई है। यह चिंतनीय है। आने वाले समय हमें चुनौती के रूप में लेना है, इसके लिए हमें तैयार रहने की आवश्यकता है, इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए सभी राजनीतिक दल को तैयार रहने की जरूरत है। हमें इस बात पर अपना ध्यान केंद्रित करना है कि कैसे संक्रमण के दौर से राज्यवासियों को सुरक्षित बाहर लेकर आएं।’’

उन्होंने बताया कि रांची, जमशेदपुर के बाद धनबाद में भी कोरोना जांच की प्रक्रिया आरंभ की गई है। कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों से लेकर तमाम लोगों के लिए सरकार चिंतित है कि कैसे उन्हें सुविधाएं मुहैया कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि विपदा की इस घड़ी में सभी को खाद्यान्न और दो वक्त का भोजन उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार का प्रयास है। सरकार की ओर से जिला एवं पंचायत स्तर पर भोजन की व्यवस्था है। दो माह का अग्रिम खाद्यान्न लोगों को उपलब्ध कराया गया है।

सोरेन ने कहा कि राज्य के सभी विधायकों को 15 लाख रुपये खाद्यान्न हेतु उपलब्ध कराने की योजना पर कार्य हो रहा है ताकि उनकी अनुशंसा पर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जा सके । साथ ही विभिन्न संस्थाओं और संस्थानों के माध्यम से भी जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरित किया जा रहा है।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाझारखंडहेमंत सोरेनलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्राइम अलर्टपत्नी आरती कुमारी, बेटी रूही कुमारी और बेटे विराज कुमार का गला घोंटा, फिर खुद वीरेंद्र मांझी ने फंदे से लटककर दी जान

क्राइम अलर्टमेले से लौटते समय खेत में बैठकर नाश्ता कर रहे थे 17 वर्षीय प्रेमिका के साथ नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड, प्रेमी ने 3 दोस्त को बुलाया और बारी-बारी से किया सामूहिक रेप

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई