लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 126 हुई, जानें प्रदेश के कितने जिलों में फैला कोरोना

By भाषा | Updated: April 21, 2020 21:23 IST

बिहार के कुल 38 जिलों में से 15 जिलों में कोविड 19 के मामले अब तक प्रकाश में आए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसिवान में सबसे अधिक 29 मामले, नालंदा में 28, मुंगेर में 27, बेगुसराय 9, पटना में 8, गया में 5 मामले सामने आए हैं।इसके अलावा, बक्सर में 8, गोपालगंज एवं नवादा में तीन—तीन तथा सारण, लखीसराय, भागलपुर, वैशाली, भोजपुर एवं रोहतास में एक—एक मामले प्रकाश में आए हैं।

पटनाबिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढकर 126 हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि मुंगेर में 7, बक्सर में 4 तथा पटना एवं रोहतास में एक—एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं। उन्होंने बताया कि मुंगेर जिले में सात कोरोना वायरस संक्रमण के जो सात मामले प्रकाश में आए हैं उनमें तीन पुरुष (28, 34 एवं 36 साल) चार महिलाएं (20, 28, 34 एवं 37 वर्ष) शामिल हैं।

कुमार ने बताया कि बक्सर जिले में जो चार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं उनमें एक पुरुष :32: तथा तीन महिलाएं :12, 12 एवं 39 वर्ष: शामिल हैं । उन्होंने बताया कि पटना में एक पुरुष :31: तथा रोहतास में एक महिला :60: में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है । संजय ने बताया कि मुंगेर, बक्सर और पटना में जो कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आज प्रकाश में आए हैं, वे पूर्व में इस रोग से ग्रसित लोगों के संपर्क के हैं। उन्होंने बताया कि रोहतास में जिस महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसके संपर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी। बिहार के कुल 38 जिलों में से 15 जिलों में कोविड 19 के मामले अब तक प्रकाश में आए हैं। सिवान में सबसे अधिक 29 मामले, नालंदा में 28, मुंगेर में 27, बेगुसराय 9, पटना में 8, गया में 5, बक्सर में 8, गोपालगंज एवं नवादा में तीन—तीन तथा सारण, लखीसराय, भागलपुर, वैशाली, भोजपुर एवं रोहतास में एक—एक मामले प्रकाश में आए हैं।

ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अब तक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है । वहीं कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज जिसकी 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी, के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

उल्लेखनीय है कि बिहार में एक महीने पूर्व 22 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला प्रकाश में आया था जबकि पिछले 24 घंटों के भीतर जितने मामले प्रकाश में आए हैं वह कुल मामलों का लगभग एक चौथाई है। बिहार के नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले प्रकाश में आए थे । बिहार में अब तक 11999 कोरोना संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 42 मरीज ठीक भी हुए हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोनाबिहारपटनासीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारत अधिक खबरें

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें