Coronavirus: झारखंड के देवघर में मिला कोरोना संक्रमण का नया मामला, प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 57

By अनुराग आनंद | Published: April 24, 2020 05:27 PM2020-04-24T17:27:36+5:302020-04-24T17:27:36+5:30

इससे पहले झारखंड में गुरुवार को सात नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से खलबली मच गई है।

Coronavirus: New case of corona infection found in Deoghar, Jharkhand, total number of infected people in the state was 57 | Coronavirus: झारखंड के देवघर में मिला कोरोना संक्रमण का नया मामला, प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 57

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsइसके साथ ही कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या बढ़कर 56 हो गई।रांची में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 35 पर पहुंच गई है।

रांची: देश भर में जारी कोरोना महामारी के बीच झारखंड में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। झारखंड के देवघर में फिर एक कोरोना मरीज मिला है। यह जिले में अबतक का दूसरा कोरोना मरीज है। इस तरह राज्‍य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 57 हो गई है।

इससे पहले घाटशिला में भी एक रेलवे सुरक्षा बल का जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है। खड़गपुर में कोरोना संक्रमण की जांच में इस मरीज को संक्रमित पाया गया है। इधर देवघर का कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सूरत से आया है। ट्रैवल हिस्‍ट्री के मुताबिक इस मरीज को 29 मार्च को सारवां के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में क्वाराइंटाइन किया गया था। 

मरीज सारवां के भुरकुंडा गांव का रहने वाला है। यह मरीज आदिवासी समुदाय का है। फिलहाल उसे देवघर स्थित मां ललिता कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।

इससे पहले झारखंड में गुरुवार को सात नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से खलबली मच गई है। इसके साथ ही कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या बढ़कर 56 हो गई। जबकि रांची में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 35 पर पहुंच गई है।

यहां के हिंदपीढ़ी इलाके से 33 संक्रमितों की पहचान की गई है। रांची के रिम्‍स में सैंपल जांच के दौरान एक दिन में कुल सात मरीज मिले। बताया गया कि कुल 283 सैंपल की जांच की गई, इसमें 276 निगेटिव और 7 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। 

Web Title: Coronavirus: New case of corona infection found in Deoghar, Jharkhand, total number of infected people in the state was 57

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे